राउज़ आईएएस स्टडी सर्कल में हादसा, बचाव कार्य जारी
द पब्लिकेट, नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के एक लोकप्रिय कोचिंग सेंटर, राउज़ आईएएस स्टडी सर्कल के तहखाने में अचानक पानी भरने से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शनिवार को राजेंद्र नगर में हुई, जहाँ पानी भरने से छात्र चार घंटे तक फंसे रहे।
शनिवार शाम 7.19 बजे फायर ब्रिगेड विभाग को तहखाने में पानी भरने और छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली। तुरंत पांच फायर ब्रिगेड बचाव कार्य के लिए भेजी गईं।
बचाव कार्य शुरू होने के कुछ घंटों बाद, दो महिला छात्रों के शव निकाले गए। तीसरे छात्र, एक पुरुष, का शव रात में मिला। शवों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अस्पताल भेजा गया है।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (केंद्रीय दिल्ली) एम हर्षवर्धन ने बताया कि अभी भी बचाव कार्य जारी हैं और तहखाने से लगभग 7 फीट पानी निकाला जा रहा है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे मौके पर न आएं ताकि बचाव कार्य में बाधा न आए। दिल्ली के फायर चीफ अतुल गर्ग ने पुष्टि की कि बचाव कार्य अभी भी चल रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि और कोई फंसा न हो। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, तीन छात्र फंसे थे जबकि 30 अन्य छात्र सुरक्षित निकल गए थे।
इस दुखद घटना ने सुरक्षा नियमों और जलभराव की समस्याओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं।