- मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पदम नगर क्षेत्र के बस स्टेशन से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है
- पुलिस ने इनके पास से 2 किलो 700 ग्राम चरस और करीब 87,000 रुपये नगद बरामद किए हैं। बाजार में इस चरस की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है
द पब्लिकेट, खंडवा। खंडवा पुलिस ने पिछले एक महीने में नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए कई लोगो को अपने जाल में फंसाया है। एक माह पूर्व भी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 3 किलो चरस बरामद की थी, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये थी।
उसके बाद, मोघट थाना क्षेत्र में 30 लाख रुपये की चरस पकड़ी गई।
अब, हाल ही में पकड़ी गई चरस को बिहार से खंडवा के रास्ते इंदौर ले जाया जा रहा था।
पुलिस का मानना है कि यह चरस नेपाल से बिहार होते हुए खंडवा और फिर इंदौर पहुंचती है।
खंडवा के पदम नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के पास दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े हैं और उनके पास अवैध चरस हो सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को धर दबोचा और उनकी तलाशी ली। आरोपियों ने अपने नाम अताऊर रहमान और उपेन्द्र मुकियाबी बताए, दोनों मोतिहारी, बिहार के निवासी हैं।
तलाशी के दौरान, अताऊर रहमान के पास से 950 ग्राम चरस और नगद रुपये मिले, जबकि उपेन्द्र मुकियाबी के पास से 1 किलो 800 ग्राम चरस और 84,500 रुपये नगद बरामद हुए।
पूछताछ में, उन्होंने खुलासा किया कि वे यह चरस इंदौर के मल्हारगंज निवासी अब्दुल रउफ को सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने इन पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21 के तहत मामला दर्ज किया है।
खंडवा सिटी एसपी अरविंद तोमर ने बताया कि पदम नगर थाने को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नया बस स्टैंड पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में हैं और उनके पास मादक पदार्थ हो सकते हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों की तलाशी ली और उनके पास से 2 किलो 750 ग्राम चरस और नगद बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। एसपी अरविंद तोमर ने कहा कि पिछले एक महीने में खंडवा पुलिस ने नशे के कारोबार पर कई प्रभावी कार्रवाई की है, जिनमें लाखों रुपये की चरस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि यह चरस नेपाल से बिहार होते हुए खंडवा के रास्ते इंदौर में तस्करी की जाती है।