द पब्लिकेट, दिल्ली। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बिना नाम लिए योगी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का कार्य केवल बुराई करना नहीं होता, अगर कोई सकारात्मक कार्य हो रहा तो हमें उसकी सराहना करनी चाहिए तभी तो सुधार आएगा। सिर्फ आलोचना करना मकसद नहीं होना चाहिए, ये नहीं कि हर वक्त बुराई ही करें।
इन दिनों इमरान मसूद दिल्ली में हैं, उन्होंने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली है, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मुद्दो को प्रमुखता से संसद में उठाया जाएगा , फिर चाहे वो स्वास्थ्य या सड़क संबंधित मुद्दे ही क्यों न हों।
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लाइट जल रही है और मैं कहूं बंद है तो कोई नहीं मानेगा क्योंकि परिणाम प्रत्यक्ष है। सिर्फ आलोचना करना विपक्ष मकसद नहीं होना चाहिए। अगर इस तपती गर्मी में उत्तर प्रदेश में बिजली सुचारू रूप से आ रही है, तो हम बिजली देने वालों की तारीफ करनी चाहिए। विपक्ष में होने का मतलब ये नहीं कि हम हर वक्त बुराई करेंगे।
मै नकारात्मक रूप से राजनीति करने वालों में से नहीं हूं, सकारात्मक राजनीति करने वाला हूं, अगर हम अच्छे कामों मे सहयोग नहीं करेंगे तो सुधार कैसे आएगा।