द पब्लिकेट, दिल्ली। सीबीआई द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने  प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बुधवार को सीबीआई ने राउज ऐवेन्यू अदालत परिसर में गिरफ्तार कर लिया। लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। इस दौरान अदालत में मौजूद रहीं अरविंद केजरीवाल की पत्नि सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार सुबह अपना आक्रोश जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर भड़ास निकाली है । उन्होंने कहा कि उन्होंने अब अपनी प्रार्थना बदलने का फैसला किया है  एक्स पर उन्होंने लिखा कि  ‘अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।’

इसी के  साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला , कहा कि सीएम केजरीवाल की यह गिरफ्तारी दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर हुई है।

इससे पहले बुधवार को भी सुनीता केजरीवाल ने कहा पति की जमानत पर रोक और सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी को तानाशाही और इमरजेंसी करार दिया। उन्होंने एक्स पर कहा, ’20 जून को अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ईडी ने स्टे लगवा लिया। अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया। और आज गिरफ्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए। ये कानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।’

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा है ,कि केजरीवाल पर अत्याचार किया जा रहा है, लेकिन वह झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने केजरीवाल की तस्वीर के साथ लिखा कहा, ‘ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है अरविंद केजरीवाल झुकेगा नही जितना मर्जी अत्याचार कर लो। ED कोर्ट से जमानत के बाद CBI की गिरफ्तारी,  BJP के इशारे पर CBI का खुला दुरुपयोग है। आप जिस तरह से अदबे सियासत भूले  हैं,आपका नाम भी जालिम में लिखा जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture