द पब्लिकेट, इंदौर। आजाद नगर में पिछले दिनों एक युवक की हत्या हो गई थी, जिसमें पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मुख्य आरोपी गिरफ्त से दूर थे। इसी बीच शुक्रवार के दिन एक मुख्य आरोपी आरिफ खिलजी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। फिलहाल आरोपी तीन दिन तक पुलिस रिमांड पर रहेगा।
आजाद नगर पुलिस परसों की रात हत्या करने वाले दो शूटर्स को शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब तक अहमद रजा, शाकिर और अमन शाह सहित चार आरोपी पकड़ चुकी है। वहीं, हत्या करवाने वाले आरिफ खिलजी ने शुक्रवार के दिन कोर्ट आकर सरेंडर कर दिया है। कोर्ट से उसको तीन दिन का रिमांड मिला है। वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों के तलाश कर रही है।
आजाद नगर इलाके स्थित नूरानी मस्जिद के पास 12 मई की रात शूटर शाकिर उर्फ भईया (22) पिता जाकिर अली निवासी चंदन नगर और अमन पिता मुन्नवर शाह निवासी चंदन नगर ने मोइन पिता रफीक खान की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मृतक मोइन के पिता ने बड़े भाई के ससुर आरिफ खिलजी निवासी स्काय अपार्टमेंट स्नेहलतागंज, नाहीद जाटू निवासी खजराना, युसुफ अंसारी निवासी बड़वाली चौकी और वसीम निवासी खंडवा पर हत्या करवाने के आरोप लगाए थे। मृतक के बड़े भाई मुब्बासिर खान ने आठ महीने पहले आरिफ खिलजी की बेटी अलिशा खिलजी से शादी की थी, जिससे आरिफ नाराज था और लगतार उनके घरवालों को धमकी दे रहा था। आरिफ आठ महीने से दामाद को मरवाने के लिए शूटर्स से संपर्क कर रहा था। उसने नाहिद के माध्यम से शूटर्स तैयार किए।