राऊ विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा गरबा पंडाल उमिया धाम परिसर
द पब्लिकेट। राऊ नगर के रंगवासा स्थित उमिया धाम परिसर में विगत 11वर्षों से भव्य आरती का महोत्सव हो रहा है।यह आयोजन सकल पाटीदार समाज व श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। यहाँ हर वर्ष समस्त पाटीदार समाज के लोग इकट्ठे होकर माँ उमिया की भव्य आरती उतारतें हैं।दरअसल उमिया माँ पाटीदार समाज की कुलदेवी है, जिसका मूल मंदिर उंझा में स्थित है और यहाँ कई वर्षों पूर्व उस मंदिर से ज्योत लाई गई और उमियाधाम मंदिर की स्थापना की गई थी। हर वर्ष महाआरती में अखण्ड ज्योत भी जलाई जाती है और मंदिर की सजावट के रूप में कई फीट लम्बी रंगोली भी बनाई जाती है।
इस वर्ष की थीम थी “श्रीकृष्ण”
मां उमियाधाम मंदिर परिसर में हर वर्ष कई अर्टिस्ट व पाटीदार समाज की कन्याएँ मिलकर सुंदर रंगोली भी बनाते हैं। जिसकी इस वर्ष की थीम थी “श्रीकृष्ण” । जिसमें उन्होंने श्रीकृष्ण के रूप “श्रीनाथजी “के मुख की छवि को रंगोली का रूप दिया व श्री कृष्ण का गायों के प्रति प्रेम को दर्शाते हुए, उसे भी रंगोली का रूप दिया । और अंत में श्रीकृष्ण के “लड्डू गोपाल” रूप को पालने में विरजित किया गया ।