द पब्लिकेट, इंदौर। महाशिवरात्रि की रात मां कालका धाम मंदिर के भगतों ने विजय नगर थाने के एसआई अनिल गौतम हेकड़ी निकाल दी। एसआई रात में मंदिर का साउंड बंद करवाने पहुंचा और भगतों से डीजे जप्त करने की बात पर धमकी देने लगा। विरोध में सैकड़ों भगत खेड़े हुए और सीधे रिवॉल्यूशन क्लब पहुंचे जहां पर तेज साउंड में डीजे बज रहा था। भगतों ने वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
रसूखदारों से संबंध बनाने वाले विजय नगर थाने के एसआई अनिल गौतम कल रात 10:30 बजे मां कालका धाम मंदिर पहुंचा और साउंड बंद करवा दिया। भगतों ने अप्पति ली तो वह साउंड जप्त की धमकी देने लगा। बातचीत के दौरान भगतों को अपोलो बिल्डिंग स्थित रिवोल्यूशन क्लब से तेज साउंड की आवाज आई, जिसपर सब भड़क उठे। मां कालका धाम के मुख्य पुजारी राहुल यादव सहित सैकड़ों की तादात में भगत रिवोल्यूशन क्लब के अंदर घुसे तो देखा कि वहां पर साउंड बज रहा है। इसपर भगतों ने पुलिस को सच्चाई दिखाई तो वह मुंह फेरते दिखाई दिए। इसी बीच भगतों ने एसआई अनिल गौतम से क्लब का साउंड जप्त करने के लिए हल्ला भी बोला। इसपर शर्म के मारे एसआई ने डीजे साउंड बेमन से जप्त किया।
रसूखदार की चलते नहीं होती रिवॉल्यूशन पर कार्रवाई
भगतों का कहना है कि मंदिरों में साउंड बंद करवा रहे है, लेकिन क्लब-पब पर पुलिस मेहरबान है। पहले भी रिवॉल्यूशन क्लब के खिलाफ देर रात में साउंड बजाने का मामला दर्ज हुआ है। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। मामला दर्ज होने के बाद भी रोज रात में क्लब में तेज साउंड बजता है।