इंदौर। शहर में देर रात तक आय्याशियां करवाने वाले पबक्लब पर प्रशासन की लगाम है, लेकिन इसी बीच बाणगंगा इलाके स्थितमेरी मर्जी क्लब देर रात तक बिना किसी से अनुमति लिए संचालित हो रहा है जिसपर प्रशासन आबकारी को गौर फ़रमाने की जरुरतहै। शहर में देर रात तक संचालित होने वाले क्लब पर कुछ समय पहले प्रशासन से लगाम लगाई थी, लेकिन यहां देख कर लग रहा हैकी नतीजा शून्य है।

बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में मेन रोड स्थित होटल मेरी मर्जी का संचालक विशाल गुप्ता देर रात तक पार्टियांकरवा रहा है। वह बेखौफ होकर नशाखोरी करवा रहा है। आफ़्टर पार्टी की जानकारी मिलने पर जब पब्लिकेट की टीम मौके पर गईतो देखा की होटल में जबर्दस्त पार्टी चल रही है। होटल के बाहर सेकड़ो गाड़ियां खड़ी है। करीब 200 मीटर तक गानों को आवाज रही है। तकरीबन 50 से ज़्यादा युवा शराबखोरी कर रहे है। लेकिन ना तो पुलिस ओर ना ही आबकारी को इसकी जानकारी है। सूत्रों नेयह भी बताया की तुषार डार्लिंग ओर प्रहलाद नाम के युवा 10% लेकर पार्टियाँ करवाते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture