द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में अपराधों का ग्राफ बड़ते जा रहा है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह अब पुलिस पर हमला कर रही है। कनाड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 11 बजे 100 डायल के ड्राइवर और पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने हथियार से हमला कर दिया। घटना के तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी ओर ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया।
कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित एचआर रिसोर्ट पर 100 डायल में सवार पुलिसकर्मी सूचना पर पहुंचे थे। तभी पीछे से आकर बाइक सवार बदमाशों ने ड्राइवर अनिल पटेल और पुलिसकर्मी प्रदीप कश्यप पर चाकुओं से हमला कर दिया। बताया जा रहा है हमले में दोनों को गहरी चोट आई है। पुलिसकर्मी प्रदीप को सर और कान पर चाकू लगे है। वारदात की सूचना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दोनो घायलों को बॉम्बे अस्पताल भर्ती कराया है। वहीं, कमिश्नर भी दोनों घायलों से मिलने अस्पताल आए थे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास की घारा में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।