द पब्लिकेट, इंदौर। स्कीम नंबर 78 स्थित ब्रोडेक कैफे के बाहर नशाबाज पाउडर्चियों को युवाओं ने जमकर पीटा। दोनों नशाबाज युवक हॉस्टल जा रही युवतियों के साथ सरेआम छेड़छाड़ कर रहे थे। इसपर युवतियों ने विरोध किया और उन्हें पीटा, जिसे देख आस-पास के लोगों ने भी नशेड़ियों की जमकर धुनाई कर दी। विवाद के बाद नशेड़ियों ने भी अपने साथियों को इखट्टा कर इलाके में दहशत मचाई। नशेड़ियों ने पुलिस के सामने मारपीट करने वाले लोगों की भी ललकारा लेकिन पुलिस सिर्फ मुखदर्शक बनी रही।

लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 78 इलाके के ब्रोडेक कैफे के बाहर युवाओं ने दो नशेड़ियों को जमकर पीटा। बताया जा रहा है तीन युवतियां पैदल घर जा रही थी। तभी उनके पास दो नशेड़ी गाड़ी से आकर गिर गए। इसपर युवतियों ने कहा आप ठीक तो हो। इस बात कर नशेड़ी भड़क गए और युवतियों को गालियाँ देने लगे। तब पहले तो युवतियों सहम गई, लेकिन जब लोगों की भीड़ इखट्टा और उनका विरोध किया तो विवाद बड़ गया। विवाद के दौरान नशेड़ियों ने एक युवती का हाथ मोड़ दिया। जिसके बाद लोगों को भीड़ ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। युवतियों ने भी उनको जमकर पीटा। विवाद से पूरे इलाके में माहौल बन गया। मारपीट कर जब सभी लोग जाने लगे तब नशेड़ियों ने बियर की बोतल उठा ली और लोगों को मारने के लिए उनके पीछे दौड़े। विवाद करीब आधे घंटे से ज्यादा चला जिसके बाद पुलिस आई, लेकिन तब तक सभी नशेड़ी भाग निकले थे।