द पब्लिकेट, इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 78 में कल रात दो नशेबाज लड़कों ने जिन युवतियों के साथ छेड़छाड़ की थी उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। द पब्लिकेट ने मामले का वीडियो वायरल कर खबर प्रकाशित की थी। अधिकारियों के पास मामला संज्ञान में आया और उन्होंने तुरंत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी नीरज पिता कमलेश गुलसईया 21 निवासी रघुनंदन बाग कालोनी और आयुष पिता शेर सिंह सोलंकी 19 रघुनंदन बाग कालोनी को गिरफ्तार कर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया स्कीम नंबर 78 इलाके स्थित ब्रोडेक कैफे के बाहर हॉस्टल जा रही युवतियों के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की थी। इसपर आस-पास के लोगों ने उनको पकड़ कर सबक सिखाया था। युवतियों ने भी उनकी चप्पल से धुनाई की थी। मामले में सबसे पहले द पब्लिकेट ने वीडियो वायरल कर ख़बर प्रकाशित की थी। खबर के बाद पुलिस ने युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। कल पुलिस ने दोनों आरोपी नीरज पिता कमलेश गुलसईया 21 निवासी रघुनंदन बाग कालोनी और आयुष पिता शेर सिंह सोलंकी 19 रघुनंदन बाग कालोनी को गिरफ्तार कर लिया है।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया वीडियो के माध्यम से घटना की जानकारी लगी थी। छेड़छाड़ के मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उनके परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग भी की है।