द पब्लिकेट, इंदौर। कड़ाके की ठंड में एक प्राइवेट हॉस्टल ( सिद्धार्थ बॉयज हॉस्टल ) की संचालिका ने देर रात बॉयज हॉस्टल के स्टूडेंट्स के साथ दुर्व्यहार किया। संचालिका के पास पानी की शिकायत लेकर पहुंचे स्टूडेंट्स को संचालिका से हॉस्टल से बाहर कर दिया। सूचना पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भंवरकुंआ थाने में आवेदन दिया है।

भंवरकुंआ थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ बॉयज हॉस्टल के करीब 30-40 स्टूडेंट्स पानी की समस्या को लेकर संचालिका भगवती काग के घर पहुंचे थे। स्टूडेंट्स ने जब संचालिका भगवती की समस्या बताई तो उन्होंने इससे अपना पल्ला झाड़ लिया और स्टूडेंट्स के खिलाफ झूठी शिकायत की धमकी देने लगी। इसके बाद संचालिका ने सभी स्टूडेंट्स को हॉस्टल से बाहर कर दिया। इसकी सूचना जब एबीवीपी के पूर्व नगर मंत्री सार्थक जैन को लगी तो उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ जाकर भंवरकुंआ थाने में हॉस्टल की संचलिका के खिलाफ शिकायत की है
