द पब्लिकेट, इंदौर। लव जिहाद में मामलों को लेकर हिंदू संगठन सख्त है। इसी कड़ी में कल हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एमआईजी इलाके के हंगर स्ट्राइक कैफे से एक लव जिहादी को युवती के साथ पकड़ा है। कार्यकर्ताओं ने जिहादी से पूछताछ करने के बाद थाने के सुपुर्द कर दिया। जिहादी के फोन में युवती के अश्लील फोटो और वीडियो भी मिले है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है।

दरअसल, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को सूचना लगी थी कि एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित हंगर स्ट्राइक कैफे में खजराना इलाके का रहने वाला जाहिद खान नाम का युवक एक युवती को लेकर बैठा है। इसपर जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल, मान सिंह राजावत, कृष्ण वाघ सहित अन्य कार्यकर्ता कैफे पर पहुंचे और जिहादी को पकड़ा और उससे पूछताछ की। तब पहले तो युवक ने आपका नाम राहुल सिंह बताया, लेकिन सख्ती करने पर उसने अपना असल नाम जाहिद खान बताया। युवक ने बताया उसकी करीब आठ महीने से युवती से दोस्ती है। वह युवती के साथ संबंध बनाने के लिए मालवीय नगर इलाके में दोस्त के कमरे पर ले जाता था। कार्यकर्ताओं ने युवक का फोन खंगाला तो उसके मोबाइल से युवती के कई अश्लील फोटो-वीडियो भी मिले है। वहीं, वेदिका नाम का फर्जी आधार कार्ड भी मिला है जिसे वह होटल में रूम लेने के दौरान देता था। जिहादी होटल में युवती की फर्जी आईडी लगाकर रूम लेता था। मामले में एमआईजी पुलिस ने जिहादी के खिलाफ कार्रवाई की है।

कंपनी में हुई थी दोस्ती
युवक में पूछताछ में बताया कि उसकी युवती से स्टॉक मार्केट कंपनी में दोस्ती हुई थी। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। उस दौरान युवक ने युवती को अपने जाल में फंसा लिया था। फिलहाल दोनों साथ में स्टॉक मार्केट का काम करते थे।