इंदौर। शहर अब मेट्रो सिटी की गिनती में आने लगा है। कई बड़ी ओर नामी कम्पनियों इस शहर में स्थित है। सबसे ज़्यादा बड़ी कम्पनीविजय नगर ओर लसुड़िया थाना क्षेत्र में है, जिसके चलते दिन भर यहां पर युवाओं का डेरा लगा रहता है, लेकिन यहां पर कई प्रकार कीआनेतिक गतिविधियां भी संचालित हो रही है जिसपर प्रशासन हो ध्यान देने की आवशक्ता है। कम्पनी में काम कर रहे युवा कर्मचारीब्रेक में बिल्डिंग के बाहर खुलेआम नशे का सेवन कर रहे, जिनको किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं है। इसका विडिओ द पब्लिकेट केपास आया है।
लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नम्बर 78 इलाके में टेलीपरफॉर्मेंस कम्पनी की बिल्डिंग है, यहां पर कई बाड़ी ओर नामी कम्पनी स्थितहै। जहां पर तक़रीबन 5 हजार से ज़्यादा युवा काम करते है। चुकी यहां की कम्पनियां विदेश का काम भी करती है इसलिए इसमें 24 घण्टे काम काज होता है। हमारे पास मंगलवार के दिन का एक विडिओ सामने आया है, जिसके साफ दिख रहा है की कम्पनी से ब्रेक मेंएक युवक खुलेआम गांजा बना रहा है। विडिओ में युवक के मुँह पर गांजा भरने वाला ( गोगो ) लगा है ओर दोनों हाथ से युवक पेपर मेंगांजा साफ कर रहा है। मामले में ध्यान देने वाली बात यह की दिन में खुले आम गांजा कैसे चल रहा है ? क्या पुलिस इसपर ध्यान नहींदेती या फिर देखने के बाद सांठ–गांठ छोड़ देती है ?