द पब्लिकेट, आंध्र प्रदेश। आंध्रा के नांदयाल में 3 नाबालिग बच्चों ने एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। मामला ये है की नांदयाल में एक 8 साल की बच्ची के साथ 3 नाबालिगों ने गैंग रेप किया है, बच्ची तीसरी में पढ़ती थी। ये बच्चे भी उसकी ही स्कूल में छठीं और सातवीं में पढ़ते थे। बच्चों ने उसे बहला फुसला कर खेलने के लिए राजी किया फिर उसे मुचुमरी इरिगेशन के पास ले गए और उसका मुंह बंद किया और फिर बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची उन्हें जानती थी इसलिए मां बाप के डर से उन लोगों ने उसे मारा और नहर में उसका शव फेंक दिया।
पिता ने रविवार को गुम होने की शिकायत की थी दर्ज
घटना रविवार की है, पिता ने इस विषय में पुलिस में कंप्लेंट भी फाइल की थी। तीन दिन बाद स्नीफ डॉग की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया हैं। चौकाने की बात है ये है कि,ये तीनों बच्चे इतना बड़ा अपराध करने के बाद भी तीन दिनों तक घर पर नॉर्मल व्यवहार कर रहे थे।
इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा की-
इस मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस प्रतिभा सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की खंडपीठ ने कहा कि सभी थाने ये सुनिश्चित करे कि अगर बच्चा लापता हो तो उसे ढूंढने में 24 घंटे तक नहीं रुके। इंतजार से कोई दुर्घटना हो सकती इस पर तत्काल एक्शन ले।