द पब्लिकेट, इंदौर। गुरुवार रात स्कीम नंबर 78 में उस समय दहशत फैल गई, जब SS इन्फिनिटस टाउनशिप के मालिक के बेटे की बताई जा रही सफेद मर्सिडीज ने ऐसी खतरनाक रफ्तार में कट मारा कि सड़क किनारे खड़े युवकों की जान जाते-जाते बची। महज कुछ सेकेंड की दूरी पर हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे युवकों ने खुद निकालकर देखा।
नाम न बताने की शर्त पर एक युवक ने बताया कि वह रात 12 बजे के करीब द हब के बाहर दोस्तों के साथ खड़ा था। तभी बिना नंबर की एक मर्सिडीज इतनी तेज रफ्तार में आई कि सड़क पर खड़े लोगों की सांसें थम गईं। गाड़ी एक झटके में कट मारकर आगे निकल गई। युवकों ने पीछा किया तो वह कार मोड़ के पास दोबारा दिखाई दी।
रोकने की कोशिश पर चालक और ज्यादा बेकाबू हो गया। वह डिवाइडर के कट से गाड़ी घुमाकर दोबारा युवकों की ओर तेज रफ्तार में दौड़ पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने घबराकर पत्थर तक फेंके, मगर कार इतनी तेज थी कि पलक झपकते गायब हो गई।
युवकों ने तुरंत परिचितों को कॉल कर कार के बारे में जानकारी जुटाई। उसी समय पता चला कि कार SS इन्फिनिटस के मालिक के बेटे वैभव यादव की है। थोड़ी देर बाद यह जवाब आया कि “कार वैभव का दोस्त चला रहा था।”
लेकिन युवक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि “बड़े घरानों की शिकायत करने में डर लगता है। अगर रिपोर्ट भी कर दें तो कार्रवाई नहीं होगी, उल्टा हमें ही खतरा हो सकता है।”

