द पब्लिकेट, इंदौर। शहरी सीमाओं पर बने विलाज में युवा खुलेआम नशे की पार्टी करवाकर युवाओं को नशे में धकेल रहे है। युवक तो ठीक था युवतियां भी अब नशे के डूब चुकी है और बाकी युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रही है। इनको संरक्षण उन विलाज का है जो इन्हें बिना कुछ जांच पड़ताल किए नशा पार्टी करने के लिए स्थान दे रहे है। ताजा मामला एक्रोपोलिस कॉलेज से 12 किलोमीटर दूर बने बड़ा पिपलिया गाओ स्थित ड्रीम एक्सोटिका विला का है, जहां पर आशी राठौड़ नाम की युवती प्राइवेट पार्टी करवा रही है। द पब्लिकेट के पास एक ग्रुप की वॉइस रिकॉर्डिंग आई है जहां आर आशी बेखौफ होकर बोल रही है कि अनलिमिटेड शराब और गांजा मिलेगा।

आपको बता दें, इंस्टाग्राम पर वीकेंड नाम का एक ग्रुप बना है। इसपर सैकड़ों युवक-युवतियां ऐड है। ग्रुप में लॉ की पढ़ाई करने वाली आशी राठौड़ नाम की युवती जो खुद को इवेंट ऑर्गनाइजर बताती है, ने एक पार्टी ऑर्गेनाइज की। पार्टी बड़ा पिपलिया गाओ स्थित ड्रीम एक्सोटिका विला में रखी है। द पब्लिकेट के पास ग्रुप की जानकारी आई है जिसकी वॉइस रिकॉर्डिंग में आशी राठौर नाम की युवती लोगों को बोल रही है कि शराब और गांजा भरपूर मिलेगा। पार्टी में तमाम ब्रांड की शराब मिलेगी। खुलेआम वह ग्रुप में गालियों वाली रिकॉर्डिंग भेज रही है। एक युवक में भी ग्रुप में वॉइस भेजी है जिसमें वह कह रहा है कि 1200 रुपए में अनलिमिटेड शराब है। पार्टी सुबह 12 से लेकर रात 12 तक है।


