द पब्लिकेट, इंदौर। इंदौर–उज्जैन मार्ग पर सांवेर रोड पर तेज रफ्तार बस के कारण भीषण हादसा हो गया। बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस (एमपी 09 एफए 6390), जिसे स्थानीय लोग “सनातनी विधायक की बस” के नाम से पहचानते हैं, ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। हादसे में दो पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम बच्चा गंभीर अवस्था में अरबिन्दो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।

जानकारी के अनुसार बस चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था। इसी बीच बस चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक बच्चे को गंभीर अवस्था में अरबिंदो अस्पताल पहुंचाया है। मृतकों में महेंद्र सोलंकी, पत्नी जयश्री सोलंकी और बेटे जिगर (15) की मौत हुई है। अन्य बालक तेजस गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है बाइक सवार चारों लोग तीन ईमली चौराहे जा रहे थे। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। यात्रियों ने भी बताया कि बस की रफ्तार को लेकर सफर के दौरान कई बार बहस हुई थी।

यह पहली बार नहीं है कि बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस का नाम ऐसे हादसे में सामने आया हो। आए दिन इस ट्रेवल्स की लापरवाही और दुर्घटनाओं की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *