द पब्लिकेट, इंदौर। शादी के सीजन में लोग शादी समारोह करवाने के लिए अलग से इवेंट संचालक बुक करते है जो शादी की पूरी व्यवस्था समझते हुए बहतर काम करें। क्लाइंट लाखों-करोड़ों रुपए देकर इवेंट संचालक बुक करते है। लेकिन इसकी आड़ में कुछ ऐसे भी इवेंट संचालक है जो वेंडर्स का रुपए खा जाते है। समय पर पैसे न देते हुए उन्हें धमकाते हुए रुपए जप लेते है। द पब्लिकेट को एक वेंडर ने मिलाप वेडिंग्स संचालक अंकित मकवाना की करतूतों का करनामा बताया है। अंकित ने सैकड़ों वेंडर्स के लाखों रुपए खा रखे है और देने के नाम पर वह धमकाता है।
मिलाप वेडिंग्स इवेंट संचालक अंकित मकवाना सालों से इवेंट लाइन में है, इससे कई वेंडर्स जुड़े है जिनसे यह शादी की तैयारी करवाता है, लेकिन रुपए के नाम पर सिर्फ टरकाता है। धमकाता है। इसने करीब दो सालों में करीब 25 छोटे-मोटे वेंडर्स से काम करवाया लेकिन जब बात रुपए की आई तो पहले टरकाया और थोड़े समय बाद तो रुपए देने से ही मना कर दिए। इसमें युवक के अलावा युवतियां भी शामिल है जो इसकी वेंडर है। किसी से दो लाख तो किसी से चार से पांच लाख रुपए का काम करवाने के बाद कन्नी कटता है। लसूड़िया थाने में एक वेंडर से पिछले साल अंकित की शिकायत भी की लेकिन सिविल केस होने के कारण रिपोर्ट नहीं हुई। मामला अगर कोर्ट में जाता है तो मामूली वेंडर्स को कचहरी के चक्कर लगाने के अलावा कुछ परसेंट राशि भी जमा करनी पड़ती है जिसे देने में एक मामूली वेंडर असमर्थ है। बस इसी का फायदा उठाकर अंकित मकवाना में वेंडर्स से लाखों की धोखाधड़ी कर रखी है।

