द पब्लिकेट, इंदौर। खजराना इलाके में हुई खुशी शिवहरे की आत्महत्या का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। छतरपुर निवासी 24 वर्षीय खुशी ने कुछ दिन पहले हेलो वर्ल्ड बिल्डिंग के फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। आत्महत्या के पीछे की कहानी अब क्लब, झगड़े और एक संदिग्ध नाम यूवी सिंह तक जा पहुंची है।
सुसाइड नोट में आया यूवी सिंह का नाम, क्लब में हुई थी आखिरी पार्टी
सूत्रों के अनुसार, आत्महत्या से पहले खुशी ने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें यूवी सिंह का नाम शामिल था। बताया जा रहा है कि सुसाइड से ठीक एक रात पहले खुशी और यूवी ने कॉकटेल एंड ड्रीम्स क्लब में साथ पार्टी की थी। पार्टी के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। उसी झगड़े के बाद से खुशी मानसिक रूप से परेशान थी।
अगले दिन हुई मुलाकात, बहस के बाद रोती रह गई खुशी
जानकारी के अनुसार, यूवी सिंह अगले दिन खुशी से मिलने हेलो वर्ल्ड बिल्डिंग के उसके फ्लैट पहुंचा था। दोनों के बीच दोबारा झगड़ा हुआ, जिसके बाद यूवी वहां से चला गया। उसके जाने के बाद खुशी बुरी तरह टूट गई और रोती रही। कुछ घंटे बाद उसने खुदकुशी कर ली।
पुरानी दोस्ती, टूटा रिश्ता और फिर मुलाकातें
सूत्र बताते हैं कि कुछ महीने पहले तक खुशी और यूवी में अच्छी दोस्ती थी। दोनों की मुलाकात क्लबों में होती थी। लेकिन किसी निजी कारण से दोनों में अनबन हो गई थी। हाल ही में दोनों की फिर से नजदीकियां बढ़ीं और फिर यह दुखद अंत सामने आया।
यूवी सिंह फरार, पुलिस की जांच जारी
मामले के बाद से यूवी सिंह फरार बताया जा रहा है। खजराना पुलिस के अनुसार, “सुसाइड नोट की जांच जारी है और यूवी सिंह की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।” हालांकि सूत्रों का कहना है कि यूवी ने थाने स्तर पर मामले को दबाने की कोशिश भी की थी।

