द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर इलाके में रात करीब 11 बजे 4-5 बदमाशों ने थार चालक का पीछा कर रोका और लाठी डंडों से पिटाई कर थार भी फोड़ दी। बताया जा रहा है स्कीम नंबर 74 वाली सड़क से थार चालक (MP 07 ZH 0205) अपने दोस्तों के साथ प्रेस्टीज कॉलेज की ओर जा रहा था। तभी एक तिराहे पर पीछे से आ रही थार में बैठे बदमाशों ने चालक की थार रुकवाई और अचानक लाठी डंडों से हमला कर दिया। बदमाशों ने चालक को जमकर पीटा और थार पर चारों तरफ से लाठी डंडों से मारकर फोड़ दिया। इससे थार के कांच पूरी तरह क्षतिग्रत हो गए और साइड ग्लास सहित लाइट्स भी टूट गई। बदमाशों की पिटाई से जब चालक भागा तो बदमाशों ने उसको ईंटे मारी जिससे उसके सिर में चोट आई और खून निकलने लगा। घायल हालत में वह भागने लगा तो बदमाशों ने उसपर वापस वार किया और अपनी थार में बैठकर भाग निकले। बताया जा रहा है थार शिवपुरी में रहने वाले वासुदेव लोधी के नाम पर रजिस्टर्ड है। सूत्रों से भी जानकारी हाथ लगी है कि जो थार क्षतिग्रस्त हुई वह सीएम से संबंध रखने वाले की है। वहीं, कार से डी एंड डी कंस्ट्रक्शन का लैटर हेड भी मिला है।

टीआई ने एक घंटे तक किया चालक का इंतजार
हादसे की सूचना पर विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल सहित उनकी टीम पहुंच गई थी। उन्होंने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक को कॉल किया और रिपोर्ट करने की बात कही तो वह मना करने लगा। उसे घटनास्थल पर आने को कहा तो उसने अपना फोन भी बंद कर लिया। करीब एक घंटे तक टीआई और विजय नगर एसीपी आदित्य पटले टीम के साथ खड़े रहे लेकिन घायल के न आने पर वह गाड़ी लेकर थाने रवाना हो गए।


