द पब्लिकेट, इंदौर। एलआईजी चौराहे पर गुरुवार रात मारपीट का वीडियो बहुप्रसारित हुआ था, जिसमें बताया जा रहा था कि युवक को किसी विवाद के दौरान बदमाशों ने पीटा है। लेकिन असल में जिस व्यक्ति के साथ मारपीट हो रही है उसने चार दिन पहले पीटने वाले व्यक्ति की बहन के साथ राजवाड़ा पर बदतमीजी की थी, जिसकी शिकायत पंड्रीनाथ थाने में दर्ज करवाई थी। गुरुवार को हुए विवाद में भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज है। 

परदेशीपुरा एसीपी सोनू डाबर में बताया कि घटना का वीडियो वायरल होने से पहले ही 19 वर्षीय युवक ने थाने पर दिलीप पिता सुखलाल के खिलाफ रिपोर्ट करवाई थी। आरोपी दिलीप ऑटो चालक है। वीडियो में जो व्यक्ति पिटाई कर रहा है उसकी बहन के साथ आरोपी दिलीप ने चार दिन पहले छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत पंड्रीनाथ थाने में दर्ज है। जिस दिन विवाद हुआ उस दिन पीड़िता का भाई एलआईजी चौराहे पर खड़ा था, तभी वहाँ पर आरोपी दिलीप ऑटो लेकर आया और विवाद करने लगा। इसलिए उसके साथ मारपीट की थी। विवाद के बाद पुलिस ने दिलीप के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी निकालने पर पता चला कि आरोपी दिलीप के पूर्व में 27 अपराध दर्ज है। 

वहीं, एमआईजी पुलिस ने बताया 19 वर्षीय युवक चौराहे पर दोस्तों के साथ खड़ा था। तभी वहां पर आरोपी दिलीप ऑटो (MP 09 DH 8978) लेकर नशे में आया और गालियां देने लगा। उसका लोगों ने विरोध किया लेकिन वह नहीं माना, इसलिए उसको लोगों ने सूत दिया। वहीं, जिस व्यक्ति ने दिलीप के साथ मारपीट कर रिपोर्ट करवाई उसकी बहन के साथ चार दिन पहले दिलीप ने छेड़छाड़ की थी। शिकायतकर्ता की बहन चार दिन पहले राजवाड़ा पर थी। उसने घर जाने के लिए रिक्शा रुकवाई तो आरोपी दिलीप ने उसके साथ हरकत कर दी थी। बहन के विरोध पर वह भाग निकला था, लेकिन बहन ने उसके खिलाफ पंड्रीनाथ थाने छेड़छाड़ की शिकायत कर दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture