द पब्लिकेट, इंदौर। शहर का युवा नशे के दलदल में चूर हो रहा है, इनका कारण यह तस्कर है जो पहले युवक-युवतियों को ड्रग्स का नशा करवाते है, फिर लत लग जाने के बाद बेचते और बिकवाते है। हालही में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान खत्म हुआ, लेकिन उसके बाद भी ऐसे तस्कर सक्रिय है जो युवाओं वाले इलाकों में खुलेआम एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहे है। द पब्लिकेट के पास काकड़ निवासी सूफियान अंसारी, आमिर खान उर्फ दड़गू निवासी खजराना और उसके दोस्त का वीडियो हाथ लगा है जिसमें वह युवतियों को नशा करवा रहे है। एक वीडियो में तस्कर सूफियान अंसारी पिस्टल के साथ हवाबाजी करता नजर आ रहा है।
मीडिया संस्थान होने के नाते द पब्लिकेट भी नशे के खिलाफ है। द पब्लिकेट को पढ़ने वाले कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर उन तस्करों की जानकारी भेजी है, जो युवाओं को नशे की लत लगवा रहे है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि साकेत नगर के पास काकड़ इलाके में सूफियान अंसारी नाम का तस्कर जमकर एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहा है। तस्कर सूफियान ने तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर मोबाइल के पीछे एमडी ड्रग्स से एस लिखकर फोटो डाला था। इससे पहले ईद पर फोटो डाला था जिसमें वह पोज देकर बैठा है और टेबल पर क्रेडिट कार्ड के साथ करीब 50 ग्राम की एमडी ड्रग्स का डल्ला रखा है, जिससे साफ जाहिर होता है कि सूफियान का ड्रग्स नेटवर्क स्ट्रॉंग है। एक महीने पहले का एक और वीडियो आया है जिसमें तस्कर का दोस्त आमिर खान युवती को एमडी ड्रग्स की मोबाइल पर लाइन लगवा रहा है।

पिस्टल के साथ भी है तस्कर के वीडियो
तस्कर सूफियान ड्रग्स के अलावा हथियारों ओए भी शोकीन है। करीब तीन महीने पहले बायपास पर कार चलाने के दौरान उसने अपने हाथ में पिस्टल रख वीडियो बनवाया था। वहीं, एक वीडियो में वह पिस्टलें और हुक्का दिखा रहा है।


