द पब्लिकेट, इंदौर। शिवाजीराव कदम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोनी एंड मेजमेंट में शुक्रवार रात हॉस्टल के वार्डन नरेंद्र सोलंकी ने बिहार से इंदौर आकर पढ़ाई करने वाले छात्र के साथ साथ जमकर मारपीट की थी। मामले में द पब्लिकेट ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसपर कॉलेज प्रबंधक ने एक्शन लेते हुए अगले दिन ही वार्डन को कॉलेज के हॉस्टल से बाहर फेंका। वहीं, वार्डन ने गिड़गिड़ाते हुए छात्र से माफी भी मांगी।
आपको बता दें, कॉलेज में फर्स्ट ईयर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र हिमांशु राय के साथ हॉस्टल में वार्डन नरेंद्र सोलंकी ने कॉलेज न जाने की बात पर मारपीट की थी। वार्डन शराब के नशे में सीनियर छात्रों के साथ हिमांशु के कमरे में घुसा और गर्दन पकड़कर गालियां देते हुए पिटाई करने लगा। छात्र हिमांशु ने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। इसके बाद छात्र ने द पब्लिकेट टीम से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। टीम ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जिसके बाद प्रबंधक से एक्शन लिया है।

