द पब्लिकेट, इंदौर। खजराना इलाके में कल सुबह एसआई सुरेश भुनकर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी मच गई थी। आनन-फानन में अधिकारियों ने एसआई को निलंबित कर दिया। जिन लोगों ने एसआई को पिटाई की उन्होंने आरोप लगाया कि एसआई को महिला के साथ अप्पतिजनक स्तिथि में पकड़ा था इसकिए मारा, लेकिन कहानी कुछ और निकली। कल विवाद के बाद महिला ने पति सहित नामजद लोगों के खिलाफ अधिकारियों को शिकायत कर पूरा घाटमक्रम बताया है। वहीं, एसआई भूनकर का कहना है कि इलाके में रहने वाला युवक महिला को अश्लील इशारे करता था। उसे पहले कई बार समझा चुका था। इस बात का बदला लेने उसने महिला के पति के साथ मिलकर पिटाई करवाई और झूठे आरोप लगाए।
खजराना थाना क्षेत्र स्थित खेड़ीगांव इलाके में कल सुबह खजराना थाने में पदस्थ एसआई सुरेश भुनकर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने अजय, राहुल, सुमित और सुनील के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सीसीटीवी खंगालने के बाद महिलाओं को भी आरोपी बनाया जाएगा। वहीं, इस मामले में एसआई सुरेश की तरफ से इलाके में रहने वाली उस महिला ने भी कंट्रोल रूम जाकर शिकायत की है, जिसके साथ अप्पतिजनक स्तिथि में होने की बात बदमाशों ने कही थी। महिला ने कल शाम आला अधिकारियों से लिखित शिकायत कर बताया कि वह तीन साल से पति सुनील घोसे से अलग रह रही है, क्योंकि वह नशे में मारपीट करता था। कल सुबह भी वह बीसी के पैसे देने आए थे। उनकी पत्नी को भी यह बात संज्ञान में थी। एसआई भूनकर जब घर से निकलने लगे तो अचानक पति सुनील घोसे आया और विवाद करने लगा। एसआई भूनकर से विरोध किया तो वह उनको मारने टूट पड़ा। इनके साथ ही इलाके में रहने वाली निर्मला धोसे, सुबर्दा चिरकते, रेखा चिरकते, किरण चिरकते, गीता, रामकल, अभिषेक, अखिलेश, शंकर, सुमित और आकाश ने विवाद किया। पति सहित अन्य लोगों ने पत्नी और एसआई पर झूठे आरोप लगाते हुई जमकर पिटाई कर दी। एसआई को जबरन रस्सी एसआर पेड़ पर बांधकर बुरी तरह से पीटा। थोड़ी देर बाद जब पुलिस आई तब जाकर एसआई वहां से निकल पाए। घटना के बाद भी पति ने विवाद कर जान से मारने की धमकी दी।
मामले में एसआई सुरेश भूनकर से चर्चा हुई तो पता चला कि जिन लोगों ने मारपीट की है, उनमें से एक महिला के बेटे के दोस्त रिजवान को इलाके में हरकत करते पकड़ा था और समझाया भी था। घटना के दो दिन पहले भी उसने एक महिला के घर के सामने अश्लील हरकत की थी। जिसपर उसको समझाया था। इससे उसने रंजिश रख ली थी। कल सुबह एसआई महिला के घर पर बीसी के पैसे देने पहुंचे थे। लेकिन रंजिश के चलते उनपर हमला कर छवि खराब करने का प्रयास किया।