द पब्लिकेट, इंदौर। ड्रग तस्कर युवती और उसके मुस्लिम युवक दोस्त के फ्लैट पर कल रात कनाड़िया पुलिस और हिंदू संगठन ने मिलकर दबिश दी तो ड्रग तस्करी का खुलासा हुआ। फ्लैट में दबिश के दौरान तस्कर मुस्कान ठाकुर और दोस्त जिशान पिता जाहिद छीपा आप्पतिजनक स्तिथि में पाए गए। पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली तो उसमें से करीब पौने दो किलो गांजा और डेढ़ ग्राम एमडी ड्रग के साथ ड्रग्स तोलने का तोलकांटा बरामद हुआ है। मामले में कनाड़िया पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

कनाड़िया थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने बताया आरोपी मुस्कान ठाकुर निवासी आलोक नगर और जिशान पिता पिता जाहिद छीपा (20) निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी, सदर बाजार को कल रात आलोक नगर के एक फ्लैट से करीब पौने दो किलो गांजा और डेढ़ ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी की फ्लैट से मादक पदार्थों की सप्लाई हो रही। पुलिस ने कल कार्रवाई की है। मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

मामले में हिन्दुवादी मान सिंह राजावत ने बताया सूचना मिली थी कि आलोक नगर के एक फ्लैट में हिंदू युवती मुस्लिम युवक के साथ नशा कर रही है। इसपर पुलिस और हिंदूवादी फ्लैट पहुंचे और गेट खुलवाया तो देखा कि मुस्कान और जिशान आप्पतिजनक हालत में थे। दोनों पुलिस और कार्यकर्ताओं को देखकर धबरा गए। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो वहां से किलो से मादक पदार्थ बरामद हुए है।

बताते है, मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड जिशान ने खजराना इलाके के तस्कर हारून से सात ग्राम एमडी ड्रग्स और गांजा खरीदा था। तस्कर युवक-युवती नशे के इतने आदि थी कि वह आधा नशा खुद कर चुके थे। तो कुछ बेच चुके थे। यह बात भी सामने आई है कि तस्कर युवती बॉयफ़्रेंड की मदद से देवास और रतलाम जिले से भी अवैध मादक पदार्थ खरीदती थी। 

यह भी जानकारी सामने आई है कि मुस्कान की कुछ साल पहले विजय नगर में रहने वाले युवक से शादी हुई थी लेकिन विवाद होने के बाद दोनों अलग हो गए। मुस्कान की एक बेटी भी है। पति से अलग होने के बाद मुस्कान मुस्लिम युवकों से जुड़ गई और नशे की लत में पड़ गई। वह युवती है इसके कारण आसानी से नशे की तस्करी भी कर लेती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture