द पब्लिकेट, इंदौर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की स्वागत रैली में जहां दिग्गज और वरिष्ठ नेता मंच की शोभा बढ़ा रहे थे, वहीं एक ऐसी तीकड़ी की जुगलबंदी भी नजर आई, जो युवाओं में खासा लोकप्रिय मानी जाती है।
गौरव रणदिवे, सावन सोनकर और एकलव्य सिंह गौड़ – तीन ऐसे नेता जो हाल के कुछ दिनों से भाजपा की सक्रिय राजनीति से कुछ हद तक दूर रहे, सोमवार की रैली में एक साथ नज़र आए। ऐसे में इनका अचानक एक साथ मंच पर आना, कार्यकर्ताओं और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।

रैली के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एक खुले वाहन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला और तुलसी सिलावट के साथ सवार थे। लेकिन वाहन के आगे पैदल चलती रणदिवे, सोनकर और गौड़ की तिगड़ी जोड़ी ने सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

इनके चेहरों पर आत्मविश्वास और चाल में जोश साफ झलक रहा था। उनकी मुस्कान शायद इस बात का संकेत थी कि अब भाजपा की अंदरूनी राजनीति में कुछ ‘बड़ा’ बदलने वाला है। चहरे की हंसी से पता चल रहा था कि इनको साथ देख कितनों की फुस्सी निकलने वाली है। रैली में मौजूद कई पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए यह दृश्य ‘चौंकाने वाला’ भी था और ‘संकेतपूर्ण’ भी।

प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में लगे बैनर पोस्टरों में शहर के दिग्गज नेताओं और उनके पुत्रों के फोटो नहीं थे। इसके बदले दिग्गज नेताओं ने रणदिवे, सावन और एकलव्य के फोटो बैनर में नहीं दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *