द पब्लिकेट, इंदौर। परदेशीपुरा इलाके में रहने वाले बदमाश के घर के पास बदमाशों ने पैट्रॉल बम फेंक दिया। वारदात के बाद बदमाश थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस को शंका हुई तो आवेदन लेकर बदमाश को रवाना कर दिया। सीसीटीवी में देखा कि दो बदमाश बाइक सवार होकर हमला करने आए थे।
परदेशीपुरा इलाके में रहने वाले बदमाश लोकेश खोपड़े उर्फ भाऊ के घर के पास खाली प्लॉट पर शुक्रवार रात बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंक दिया और भाग निकले। मामले में लोकेश खोपड़े थाने में शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस को भी शक हुआ। इसपर पुलिस ने अदेवन लेकर लोकेश को रवाना कर दिया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी निकाले तो पता चला की रात के समय दो बदमाश बाइक से आए और पेट्रोल बम फेंक भाग निकले। फिलहाल पुलिस को बदमाशों का पता नहीं चला है। जांच चल रही है।

बताया जा रहा है लोकेश उर्फ भाऊ भी कुख्यात बदमाश है। उसका हीरा नगर और परदेशीपुरा इलाके के बदमाशों से लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह भी जानकारी सामने आई की जेल में मुलाकात के दौरान लोकेश की एक बदमाश से कहसुनी हो गई थी। संभवतः यह वही बदमाश है जिन्होंने हमला करने का प्रयास किया। वहीं, गैंग वॉर की बात भी सामने आ रही है।

