द पब्लिकेट, इंदौर। बहन के साथ घर जा रही युवती ट्रैफिक सिग्नल पर एक्टिवा लेकर खड़ी थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार कार आई जिसके कारण आगे बैठी युवती सड़क पर गिर पड़ी, लेकिन कार तेज रफ्तार होने के कारण अचानक पलट गई। जो सीधे युवती पर गिरी। मौके पर लोगों ने मशक्त कर युवती को कार के नीचे से बाहर निकाला और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। कार चालक भी अस्पताल आया लेकिन गंभीर चोटें आने के कारण युवती की मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी भाग निकला। विजय नगर पुलिस ने चंचल मंडवाल (21) की मौत के बाद कार क्रमांक (MP 09 ZN 8637) के खिलाफ रैश ड्राइविंग की धाराओं में केस दर्ज किया है।

विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया चंचल मंडवाल (21) निवासी अमृत पैलेस, निपानिया की मौत के बाद कार क्रमांक (MP 09 ZN 8637) के खिलाफ रैश ड्राइविंग की धाराओं में रिपोर्ट हुई है। 

मृतिका चंचल के भाई ने बताया दोपहर करीब दो बजे चंचल अपनी बहन परिधि मंडवाल के साथ रेडिसन चौराहे से बॉम्बे अस्पताल चौराहे की तरफ जा रही थी। बॉम्बे अस्पताल चौराहे पर दोनों ट्रैफिक सिग्नल पर एक टेम्पो के पीछे रुक गई। तभी अचानक पीछे से ग्रैंड विटारा कार (MP 09 ZN 8637) चालक तेज रफ्तार से आया और उसने एक्टिवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद कार पलट गई। टक्कर लगने से एक्टिवा सवार दोनों बहनें टेम्पो और कार के बीच फंस गई जिसके कारण परिधि तो सड़क पर गिर गई लेकिन पीछे बैठी चंचल के ऊपर कार चड़ गई। मौके पर हादसा देख लोगों ने जैसे तैसे घायल चंचल को कार के नीचे से निकाला और परिधि को उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे। हादसे में कार चालक भी अस्पताल पहुंचा था। हादसे में परिधि इतनी घायल नहीं हुई थी। उसने राहगीर का फोन लेकर घरवालों को सूचना दी। थोड़ी देर बाद जब युवतियों के परिजन अस्पताल पहुंचे तब वहां पर टक्कर मारने वाला आरोपी कार चालक भी मौजूद था। उससे परिजनों ने हादसे की जानकारी ली और इलाज करवाने की बात कही। इसपर आरोपी ने अपने बेटे तपन सुराना को कॉल कर बुलाया तो वह मौके पर आ गया था। दोनों बाप-बेटे थोड़ी डेट रुके लेकिन जब पता चला की युवती चंचल की मौत हो गई तो दोनों भाग निकले। मामले में घटना के बाद पुलिस ने कार जप्त कर ली है। मृतिका चंचल के पिता लांड्री संचालक है।

अस्पताल में डॉक्टर है आरोपी बाप का बेटा 

बताया जा रहा है जिस व्यक्ति ने एक्टिवा सवार युवतियों को टक्कर मारी उसका बेटा प्राइवेट अस्पताल में चेस्ट फिजिशियन है। वहीं, उसके पिता की भी एक अस्पताल में पार्टनरशिप है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *