द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में एक बार फिर बड़ा कांड हो गया। भूमाफिया बिल्डर पर शाम 7:15 पर दनादन गोलियां चल गई। बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बिल्डर मनोज नागर की हत्या करके का षड्यंत्र रचा लेकिन वह बच गया। घायल मनोज अस्पताल में भर्ती है। पुलिस मामले को जांच कर रही है। तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। 

जानकारी के अनुसार लसूड़िया इलाके की पॉश कॉलोनी जहां पर अधिकारी रहते और पुलिस की पहरेदारी जरूरी है, वहां पर खुलेआम एक बिल्डर पर गोलियां चल गई। मनोज उर्फ मनोहर पिता रामचरण नागर (50) निवासी धीरज नगर, खजराना पर शाम करीब 7 बजे अपनी कार (MP 09 CR 1234) से प्रॉपर्टी का ऑफिस बंद कर घर जा रहा था। तभी महालक्ष्मी इलाके में सनसिटी सोसाइटी के समीप बाइक से पीछा कर रहे तीन बदमाशों ने मनोज के सामने गाड़ी लगाकर ठोक दी। मनोज विरोध करने बाहर निकला इतने में बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची का पाउडर दिया और गोलियां चलाना शुरू कर दी। इसमें एक गोली मनोज के पेट में और दो गोली हाथ में लगी। मनोज घायल अवस्था में अपनी जान बचाने के लिए सनसिटी सोसाइटी में घुसा तो बदमाशों ने वापस फायर किया और भाग निकले। वारदात बिल्डिंग के गार्ड और रहवासी लोगों देखी तो एक कार बुलवाकर मनोज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। गोलीकांड की खबर लगते ही लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर जांच करने पहुंचे। डीसीपी और एडीसीपी भी अस्पताल पहुंचे थे।

अस्पताल में बोला “नाटे से व्यक्ति को देखा है”

घायल मनोज ने अस्पताल में परिजनों को बताया कि जिन बदमाशों ने गोलो चलाई उसमें से संभवतः वह एक बदमाश को पहचानता है। घटना के समय नाटे दिख रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था। वह देखा-देखा सा लग रहा था। 

बब्बू-छब्बू के साथ काट रखी कॉलोनी 

बताया जा रहा है भूमाफिया बिल्डर मनोज नागर पर खजराना थाने में धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज है। मनोज ने भूमाफिया बब्बू-छब्बू के साथ मिलकर न्याय नगर कॉलोनी काट रखी है। तो महालक्ष्मी नगर में भी कई कॉलोनी में इसकी भागीदारी है। संभवतः जमीन को लेकर वारदात हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *