द पब्लिकेट, इंदौर। इस बार दशहरे पर शहर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिलेगा। रावण दहन की परंपरा को नया मोड़ देते हुए पत्नी पीड़ितों की संस्था ‘पौरुष’ ने इस बार ‘शूर्पणखा दहन’ करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि रावण के पुतले की जगह 11 मुख वाला विशाल पुतला तैयार किया जा रहा है, जिसमें समाज को शर्मसार करने वाली महिला अपराधियों के चेहरे शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर इस आयोजन के पोस्टर ‘मॉडर्न कलयुगी शूर्पणखाएं’ के नाम से तेजी से वायरल हो रहे हैं।

शामिल होंगे रघुवंशी समाज के लोग

संस्था के अध्यक्ष अशोक दशोरा ने जानकारी दी कि इस विशेष आयोजन में राजा रघुवंशी के परिवार के सदस्य और रघुवंशी समाज के लोग भी शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और प्रचार-प्रसार के लिए दर्जनों बैनर्स जारी किए जा रहे हैं। ये बैनर्स ऑटो रिक्शा, मैजिक और अन्य वाहनों पर लगाए जाएंगे और पूरे शहर में ऑडियो अनाउंसमेंट के साथ घुमाए जाएंगे।

11 मुखी महिला अपराधियों की तस्वीरें

संस्था पौरुष ने 11 मुखी पुतला तैयार किया है, जिसमें चर्चित महिला अपराधियों के चेहरे लगाए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार पुतले पर जिन महिलाओं की तस्वीरें लगेंगी, वे हैं—

  • सोनम रघुवंशी (इंदौर)
  • मुस्कान (मेरठ, नीले ड्रम वाली)
  • हर्षा (राजस्थान)
  • निकिता सिंघानिया (जौनपुर)
  • सुष्मिता (दिल्ली)
  • रविता (मेरठ)
  • शशि (फिरोजाबाद)
  • सूचना सेठ (बेंगलुरु)
  • हंसा (देवास)
  • चमन उर्फ गुड़िया (मुंबई)
  • प्रियंका (औरैया)

मेला ग्राउंड से बॉम्बे हॉस्पिटल तक जुलूस

कार्यक्रम के तहत शूर्पणखा और उसकी सेना का जुलूस ढोल-नगाड़ों के साथ महालक्ष्मी नगर मेला ग्राउंड से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे तक निकाला जाएगा। इसके बाद शाम 6.30 बजे महालक्ष्मी नगर मेला ग्राउंड पर शूर्पणखा दहन किया जाएगा। संस्था का कहना है कि इस आयोजन के जरिए समाज को यह संदेश देना है कि बुराई चाहे किसी भी रूप में हो—उसका अंत होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *