द पब्लिकेट, इंदौर। शहर के गली महोल्लों की बदमाशी पर पुलिस लगाम कस रही है कि इसी बीच सोशल मीडिया पर रील्स देखकर स्कूली स्टूडेंट्स प्रभावित हो रहे है और स्कूल में ही बदमाशी दिखा रहे है। यह सरासर गलत है क्योंकि इससे साफ जाहिर होता है कि स्कूल संचालक का स्टूडेंट्स और उनकी गतिवधियों पर ध्यान नहीं है। इल्वा स्कूल के ग्यारवीं और बारवीं कक्षा के कुछ स्टूडेंट्स के कारण बाकी स्टूडेंट्स में डर का माहौल बना है, क्योंकि यह शरारती स्टूडेंट्स अब बदमाश बन गए है। मामूली बातों पर स्टूडेंट्स के साथ मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देते है। बदमाश स्टूडेंट्स पर यह भी आरोप लगे कि वह स्कूल के बाहर चाकू लेकर खड़े रहते है और अन्य स्टूडेंट्स को खुलेआम पीटते है। इसपर प्रबंधक कार्रवाई करने के बजाए थाने में रिपोर्ट का बोलते है।

सपना संगीता इलाके स्थित इल्वा हायर सेकेंडरी स्कूल बदमाशी का अड्डा बन गया है। स्कूल में स्टूडेंट्स शिक्षा लेने जाते है लेकिन यहां पर खुलेआम बदमाशों हो रही है। बताया जा रहा है कुछ स्टूडेंट्स का ग्रुप है जो आए दिन अन्य स्टूडेंट्स के साथ मारपीट कर वीडियो वायरल करता है। खास बात यह कि बदमाश स्टूडेंट्स ने एक अकाउंट भी बना रखा है जिसका नाम “लल्ली डान मित्र मंडल” है। इस अकाउंट से स्टूडेंट्स पिटाई कर छात्रों के वीडियो वायरल करते है। द पब्लिकेट के पास एक व्यक्ति नाम न छापने की शर्त पर स्कूल में हो रही मारपीट का वीडियो भेजा है, जिसमें बदमाश स्टूडेंट्स अन्य स्टूडेंट्स को पिट रहे है तो किसी में स्टूडेंट को बिठाकर चांटा मार रहे है। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स पिटाई कर रहे है उनके नाम मोहक, यश गुवांडे, वर्ष जोगी, आर्यन कलमे, दिव्यांश साल्वे व अन्य है। बताया जा रहा है इनका ग्रुप स्कूल खत्म होने के बाहर झुंड बनाकर खड़ा रहता है और चाकू की नोक पर अन्य स्टूडेंट्स को पीटता है। स्कूल संचालक को ऐसे स्टूडेंट्स पर सख्त कार्रवाई करने की ज़रूरत है। सूत्रों ने बताया कि स्कूल प्रबंधक मामले में स्टूडेंट्स पर कार्रवाई करने के बजाए स्टूडेंट्स को थाने में शिकायत करने का बोलता है।


