द पब्लिकेट, इंदौर। युवती ने एक युवक को अपने प्रेमजाल में फंसाया और संबंध बनने के बाद शादी का दबाव बनाने लगी। युवक को आठ महीने पहले आर्य समाज ले जाकर शादी कर ली। इसके बाद युवक पर पैसों का दबाव बनाने लगी। युवक इतना तंग हो गया कि उसने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली, लेकिन इसमें भी पत्नी ने दिमाग लगाया और वह मृतक युवक का लिखा हुआ सुसाइड नोट खा गई। मृतक साहिल सोनी के परिजनों ने आज परदेशीपुरा थाने में पत्नी रिंकी चौहान पर साहिल सोनी को मौत का आरोप लगाया है। 

मृतक साहिल सोनी निवासी फिरोज गांधी नगर के परिजनों ने द पब्लिकेट को बताया कि मृतक साहिल को पत्नी रिंकी चौहान करीब आठ महीने से प्रताड़ित कर रही थी। आत्महत्या वाली रात में साहिल का पत्नी रिंकी से विवाद हुआ था। दोनों में मारपीट हुई थी जिसके बाद साहिल भागते हुए अपने घर चला गया और उसमे शराब पीकर आत्महत्या कर ली। रात करीब 12:30 बजे जब साहिल की माँ ने उसे फंदे पर लटकते देखा तो वह घबराई और परिजनों को बुलाया। तब अचानक साहिल की पत्नी रिंकी बहाने से ऊपर गई और साहिल का लिखा हुआ सुसाइड नोट खा गई ( यह घटना साहिल के भाई में देखी है )। यह देख जब भाई में रिंकी से पूछा तो बोली कि साहिल की पेंट से सिर्फ पाउच और सिगरेट ही मिली है। इसके बाद कल रात जब साहिल के परिजनों को रिंकी की हरकतों की जानकारी मिली तो वह देर रात घर से भाग गई। आज परिजनों ने परदेशीपुरा थाने पहुंच रिंकी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

प्रताड़ित करती थी पत्नी 

बताया जा रहा है साहिल से शादी के बाद भी पत्नी रिंकी के अन्य लोगों से संबंध थे। यह बात साहिल को शादी के बाद पता चली तो उसने विरोध लिया, लेकिन वह साहिल को धमकाने लगी। साहिल पर भी अपराध दर्ज थे जिसके कारण वह सब सहता था। यह भी बात सामने आई है कि रिंकी चौहान ने पहले भी ब्लैकमेल कर युवकों से पैसा लिया है। सूत्रों ने बताया की वह थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के साथ देर रात में घूमती थी। और इन्ही के माध्यम से युवकों को ब्लैकमेल करती थी। वहीं, यह भी जानकारी पता चली है कि युवती ने अप्पतिजनक वीडियो बनाकर भी लोगों से पैसे ऐंठे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *