द पब्लिकेट, इंदौर। खजराना इलाके के कुछ दिन पहले राधिका पैलेस अपार्टमेंट ( हेलो वर्ल्ड ) बिल्डिंग में छतरपुर की रहने वाली खुशी शिवहरे में सुसाइड किया था। पुलिस जांच के एक पन्ने का सुसाइड नोट भी सामने आया जिसमें खुशी ने युवी सिंह और योगेश लखेरा का नाम लिखा था। दोनों ही उसे प्रताड़ित करते थे जिसकी वहज से उसने सुसाइड किया। पुलिस ने यूवी सिंह से पूछताछ के आधार पर योगेश लखेरा पर भी केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है खुशी शिवहरे ने एक पन्ने के सुसाइड नोट में युवी सिंह और योगेश लखेरा का नाम का जिक्र करते हुए आत्महत्या की थी। दोनों ही खुशी को प्रताड़ित करते थे। आत्महत्या करने से पहले खुशी ने आखरी बार रोते हुए योगेश को कॉल किया था, जिसके बाद खुशी ने गलत कदम उठा लिया। योगेश ने ही खुशी के बारे में सूचना एक दोस्त को कॉल कर दी, जिसने फ्लैट जाकर दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद आत्महत्या की जानकारी लगी। सुसाइड नोट में खुशी ने यूवी सिंह पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि यूवी अब न करना किसी के साथ सेक्स, तुड़े मेरा जीवन खराब कर दिया। इसके अलावा ख़ुशी ने योगेश पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। मामले में योगेश को भी सलाखों के पीछे डाल दिया है। सूत्रों ने बताया इस मामले में अन्य दो युवकों के नाम भी सामने आ सकते है।


