• परिवार के साथ छुट्टी बिताने गए थे पहलगाम, बेटी के पैर में भी लगी गोली 

द पब्लिकेट, इंदौर। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में जिन 27 लोगों की दर्दनाक मौत हुई, उनमें इंदौर के एमआर 10 निवासी सुशील नथानियल भी शामिल है। हमले में गोली लगने से उनकी भी मौत हुई है। वहीं, उनकी बेटी आकांशा के पैर में गोली लगी है। सुशील एलआईसी कंपनी में ब्रांच ऑफिसर थे। 

मृतक सुशील नथानियल शनिवार के दिन पत्नी जेनिफर, बेटे ऑस्टन और बेटी आकांशा के साथ छुट्टियाँ बिताने पहलगाम गए थे। कल वह सेकड़ो पर्यटकों के साथ बैरसन घाटी में थे। तभी अचानक 3-4 आतंकी हमलकवार आर्मी और पुलिस की ड्रेस में पहुंचे और गोलियां चलाने लगे। आतंकियों ने अन्य पुरुष पर्यटकों को गोलियां बरसाकर छलनी कर दिया था। सुशील और उसके परिवार ने आतंकी देख भागने का प्रयास किया तो उन्होंने सुशील को पकड़कर घुटने के बल बिठाकर बोला कि कमला पढ़ो। इसपर सुशील बोले कि हम तो क्रिशियन है। इतने में आतंकी ने उनपर फायर कर मार डाला। मौके पर गोलीबारी के के समय सुशील ने अपनी पत्नी को आड़ में खड़ा कर दिया था। हादसे के दौरान जब सुशील की पत्नी जेनिफर और बेटी आकांशा भाग रही थी, तब पीछे से आतंकी ने आकांशा के पैर में गोली मार दी जिससे वह घायल हुई है। पत्नी जेनिफर भी भागने के दौरान फिसल गई थी। दोनों को घायल स्तिथि में इंडियन आर्मी के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया है। 

सुशील की पत्नी खातीपुरा के सरकारी स्कूल में टीचर है। बेटी आकांशा बैंक ऑफ बड़ौदा की गुजरात ब्रांच में है तो वहीं, बेटा ऑस्टिन गोल्डी बैडमिंटन प्लेयर है। रेनेसा कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture