द पब्लिकेट, इंदौर। शराब अहाते बंद होने के बाद भी अवैध तरीके से चल रहे है। वाइन शॉप के ठीक नीचे रेस्टोरेंट की आड़ लेकर शराबियों को जमकर शराब पिलाई जा रही है। शराबी दुकान से शराब लेकर सीधा बेसमेंट में बने रेस्टोरेंट जाकर बैठ जाते है और अपनों बोतल खोल शराबखोरी करते। द पब्लिकेट के पास जंजीरवाला चौराहे स्थित वाइन शॉप का वीडियो आया है। बताया जा रहा है वाइन शॉप लाइसेंसी और रेस्टोरेंट संचालक की मिली भगत से अवैध अहाता चल रहा है, लेकिन आबकारी विभाग का कोई ध्यान नहीं है ।

जंजीरवाला चौराहे स्थित वाइन शॉप के नीचे खुलेआम शराबखोरी हो रही है। जय माँ कालका नाम के वेज-नॉन वेज रेस्टोरेंट में अवैध अहाता संचालित हो रहा है। इसका संचालन मनीष यादव के हाथ में है। द पब्लिकेट की टीम रेस्टोरेंट पहुंची तो देखा कि यहां पर खाने वाले कम और पीने वाले ज्यादा बैठे है। थोड़ी देर तक ध्यान दिया तो पता चला कि शराबी वाइन शॉप से शराब लेकर नीचे बेसमेंट में जाकर रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पी रहे है। आपको बता दें, इस वाइन शॉप का लाइसेंस हिमालय ट्रेडर्स के नाम से है।





