द पब्लिकेट, इंदौर। खजराना ब्रिज पर देर रात करीब दो बजे भनायक हादसा हो गया। आयशर कंपनी की बस का पुल से उतरने के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ा और वह सीधे पोल से टकराते हुए पलट गई। हादसे से समय बस में 9 यात्री सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति बस के नीचे दबा गया। सूचना पर एमआईजी पुलिस पहुंची जिन्होंने दबे हुए व्यक्ति को आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया देर रात करीब दो बजे आयशर कंपनी की बस ( MP 09 DQ 8083) बंगाली चौराहे से रोबोट चौराहे की तरफ जा रही थी। ब्रिज से उतरने के दौरान अचानक बस अनियंत्रित हुई और ब्रिज की उल्टी तरफ लगे पोल से टकराते हुए सीधे तरफ के खंबे से टकराई और पलट गई। हादसा देख लोगों को भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने सूचना देकर पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया था।

एमआईजी पुलिस ने बताया हादसे में एक व्यक्ति बस के नीचे दब गया था। आधे घंटे की महनत के बाद दबे व्यक्ति को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पुलिस की टीम और एम्बुलेंस आ गई थी। बस में 9 लोग सावर थे जो आयशर कंपनी के स्टाफ के थे। बस के नीचे दबे व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष है। एक व्यक्ति ने बताया ओवर स्पीड के कारण बस पलटी थी।
