द पब्लिकेट, इंदौर। आजाद नगर में 12वीं कक्षा में पड़ने वाले युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले सुपारी किलर का पुलिस ने कल देर शाम शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया। इसमें मुख्य शूटर शाकिर उर्फ भईया (22) पिता जाकिर अली के पैर में गोली लगी है। दूसरा आरोपी शूटर अमन शाह भागते समय घायल हुआ। पुलिस ने बताया सूचना पर आजाद नगर पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई थी, लेकिन उन्होंने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में जब पुलिस ने फायर किया तो एक गोली शूटर शाकिर को लगी। जिसके बाद आरोपियों को तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि मोइन पिता रफीक खान की हत्या करने वाले शूटर स्कीम नंबर 140 में अग्रवाल स्कूल के पीछे है। इसपर पुलिस टीम बनाकर आरोपियों को गई। पुलिस के पहुंचते ही बदमाश बाइक भगाने लगे। तभी बदमाश शाकिर ने पुलिस पर तीन फायर किए, जिसमें से एक गोली लगने से पुलिस की गाड़ी का कांच फुट गया। इसके जवाब में पुलिस ने दो फायर किए, जिसमें एक गोली शाकिर में पैर में लगी। गोली लगने से वह तुरंत गिरे गया, जबकि दूसरा बदमाश अमन बाइक से गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया और अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है शूटर असल में मोइन के बड़े भाई मुब्बासिर खान की हत्या करने आए थे, लेकिन उन्होंने गलती से मोइन की हत्या कर दी। जिसके बाद से वह लगतार मुब्बासिर को इलाके में घूम रहे थे। बदमाशों ने हत्या की सुपारी के रुपए लेने के लिए आरिफ को कॉल किए, लेकिन उसका फोन बंद आया। जिसके बाद बदमाशों ने आरिफ के करिबियों से संपर्क किया। इसी बीच सूचना लीक हो गई और पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। बताया जा रहा है आरिफ ने बदमाशों को हत्या करने के लिए पिस्टल उपलब्ध करवाई थी। वह भाजपा नेताओं से जुड़ा है। उसने अमन और शाकिर को कहा था नेताओं की मदद से उन्हें बचा लेगा। लेकिन हत्या के बाद उसने फोन बंद कर लिया।

 

3 लाख में दी थी सुपारी

आरिफ ने दामाद मुब्बासिर खान की हत्या करवाने के लिए शूटर अमन और शाकिर को तीन लाख की सुपारी दी थी। शुरुआत में 5 हजार टोकन दिया था।

 

मोइन को घर से बुलवाने वाले को 700 रुपए दिए

आजाद नगर में रहने वाले अहमद रजा और लियाज को रैकी करने के 700 रुपए मिले थे, जिन्होंने सिगरेट पीने के बहाने मोइन को बाहर लेकर आया। बाइक पर बैठने के बाद वह जैसे ही आगे बड़ा तो उसे अनजान लोग दिखे, इतने में अहमद ने बाइक शूटर के पास रोक दी। मोइन को शक हुआ तो वह बाइक से उतरकर भाग निकला लेकिन आरोपियों में उसका पीछा कर गोलियां बरसा कर मार डाला।

 

खिलजी की बेटी बोली पिता ने करवाई हत्या

मोइन की हत्या के बाद खिलजी की बेटी का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही है मोइन की हत्या उसके पिता आरिफ खिलजी ने करवाई है। शादी के बाद से वह हमारे पीछे पड़ा है। वह चाहता था की उसकी पसंद से शादी हो। उसने वसीम चौहान से रिश्ता तय करवाया था, लेकिन अलिशा ने इससे इनकार कर दिया। जिसके बाद वसीम ने अलिशा के अप्पतिजनक फोटो बनाकर ब्लैकमेल किया। मुब्बासिर के शादी करने के बाद उसने हमारे पीछे गुंडे लगा दिए। वहीं, मुब्बासिर का कहना है मोइन की हत्या में आरिफ के साथ वसीम चौहान, शाहनवाज, फरहान, अब्दुल वाहिद, नसरीन, सलमान, कलीम, नाहिद जाटू, युसुफ सहित अन्य लोग भी शामिल है। मुब्बासिर ने मुख्यमंत्री से उसके परिवार वालों की सुरक्षा की भी मांग की है।

यह था मामला

आजाद नगर इलाके स्थित नूरानी मस्जिद के पास दो दिन पहले शूटर शाकिर उर्फ भईया (22) पिता जाकिर अली निवासी चंदन नगर और अमन पिता मुन्नवर शाह निवासी चंदन नगर ने मोइन पिता रफीक खान की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मृतक मोइन के पिता ने बड़े भाई के ससुर आरिफ खिलजी निवासी स्काय अपार्टमेंट स्नेहलतागंज, नाहीद जाटू निवासी खजराना, युसुफ अंसारी निवासी बड़वाली चौकी और वसीम निवासी खंडवा पर हत्या करवाने के आरोप लगाए थे। मृतक के बड़े भाई मुब्बासिर खान ने आठ महीने पहले आरिफ खिलजी की बेटी अलिशा खिलजी से शादी की थी, जिससे आरिफ नाराज था और लगतार उनके घरवालों को धमकी दे रहा था। आरिफ आठ महीने से दामाद को मरवाने के लिए शूटर्स से संपर्क कर रहा था।  उसने नाहिद के माध्यम से शूटर्स तैयार किए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture