द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में लंबे समय से क्लबिंग करने वाले और गोवा-मुंबई जैसे बड़े शहरों से एमडी ड्रग्स लाकर तस्करी करने वाले बदमाश हैप्पी अली को रविवार रात करणी सेना और विजय नगर पुलिस की टीम ने धर-दबोचा। बदमाश हैप्पी के खिलाफ 21 वर्षीय युवती ने बलात्कार सहित धर्म परिवर्तन की शिकायत की जिसके बाद उसे पकड़ा है। मामले में देर रात रपट हुई। बताया जा रहा है कि युवती को हैप्पी जबरदस्ती एमडी ड्रग्स का नशा करवाता था और अश्लील फोटो-वीडियो डराकर ब्लैकमेल करता था।
श्री करनी सेना के कार्यकर्ता मान सिंह राजावत ने बताया संगठन के कार्यालय आकर मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली वर्तमान में निपानिया निवासी 21 वर्षीय युवती ने शिकायत की थी कि उसके साथ बदमाश हैप्पी अली ने नाम बदलकर ब्लैकमेल कर बलात्कार किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया है। युवती ने विजय नगर थाने में कार्यकर्ताओं के साथ जाकर शिकायत में बताया की वह इंदौर 2023 में पढ़ाई और नौकरी के लिए आई थी। नौकरी की सर्चिंग के दौरान उसे नंबर मिला, जब संपर्क किया तो हैप्पी ने अपना नाम हैप्पी पंजाबी बताकर सी21 मॉल के पीछे एक होटल में मिलने की बात कही। मुलाक़ात के समय हैप्पी ने युवती को सिगरेट पिलाई जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी। तब हैप्पी बोला की होटल चलो वह उसे हॉलिडे नाम के होटल में ले जाकर जहां उसने जबरदस्ती बलात्कार किया और अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। जब होश आने पर विरोध किया तो हैप्पी ने परिजनों को बात बताने की धमकी दी। थोड़े दिन बाद वह युवती को देवास अपने घर ले गया जहां पर उसने जबरदस्ती युवती को गाय के मास का गोश खिलाया। हैप्पी युवती पर दबाव बनाकर उसे बड़े होटलों और बड़े शहरों में ले जाकर नशा करवाता था और ड्रग्स की बड़ी डील भी करता था। हैप्पी ने युवती के साथ कई बार बलात्कार किया। कई बार उसने युवती के शरीर पर सिगरेट भी चेटाकर मारपीट की। वहीं, युवती जब गर्भवती हुई तो हैप्पी ने उसका गर्भपात कराया। मामले में युवती के साथ शिकायत करने के दौरान श्री राजपूत करणी सेना हिंदूवादी मानसिंह राजावत, नगर अध्यक्ष नितिन सिंह ठाकुर, अध्यक्ष अजय सिंह बुंदेला, कपिल कौशल,प्रथम गौर, अंकित विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गोवा ने बॉब नाम के तस्कर से मिलवाया
बताया जा रहा है युवती को बरगलाकर हैप्पी उसे गोवा के मोरजिम इलाके के मोरजिम बिल्स होटल में ले गया जहां उसने बॉब नाम के व्यक्ति ने मिलवाया जो गोवा का बड़ा एमडी तस्कर है। हैप्पी और बॉब ने युवती को बोला था कि इंदौर में भी ड्रग तस्करी का काम करना है। लेकिन वह थोड़े दिन बाद राजस्थान चली गई थी
अन्य लोगों ने भी किया यौन शोषण
युवती के राजस्थान से लौटने की खबर जब हैप्पी को लगी तो वह उससे मिलने के बहाने आया और गड़बड़ी पूल इलाके स्थित बहन नवीषा के घर ले जाकर दो दिन रखा। जिसके बाद वह उसे देवास ले गया जहां पर बंधक जैसा बनाए रखा। कमरे में हैप्पी से मिलने वाले अन्य लोग भी आते थे जिन्होंने युवती के साथ मारपीट कर यौन शोषण किया जिनमे से एक का नाम जावेद मेमोन है।
तस्कर आफ़रीन और हैप्पी अली ने बनाया दबाव
युवती ने शिकायत में बताया कि एक दिन देवास वाले कमरे पर आफ़रीन आई तो वह बुर्खा पहने थी। कारण पूछा तो बोली कि हैप्पी भी मुसलमान है। तुमको अब निकाह करना होगा, धर्म परिवर्तन कर हिंदू से मुसलमान बनना पढ़ेगा। विरोध पर वह कमरे में ताला लगाकर चली गई। थोड़ी देर बाद जब हैप्पी से धर्म का पूछा तो उसने सच्चाई बताकर धर्म परिवर्तन की बात बोली।
एमडी और सेक्स पार्टीज़ में ले जाता था
हैप्पी की बर्बरता इतनी खतरनाक थी कि वह उसे सेक्स पार्टीज़ में ले जाकर ग्रुप सेक्स करने के लिए मजबूर करता था। हैप्पी युवती को कई बार रेजेंटा होटल पर गया जहां पर उसने गलत आईडी देकर एंटे ली। एक बार वह युवती को बंगाली चौराहे इलाके के नसिया होटल भी ले गया। वहां पर एमडी ड्रग्स के साथ ग्रुप सेक्स जैसी अश्लीलताएं होती थी।

