द पब्लिकेट, इंदौर। पार्षद पुत्र जीतू यादव (जाटव) के पुत्र आर्यन यादव की छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया के एक अकाउंट पर भ्रामक खबर प्रसारित हुई थी। इससे राजनीतिक गलियारों में भी हलचल हुई। बात पार्षद जीतू तक पहुंची तो उन्होंने थाने में पहुंच शिकायत दर्ज करवाई और अकाउंट पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
बताया जा रहा है दिवाली की रात आर्यन अपने पिता जीतू सहित परिवार वालों के साथ महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। तभी बीच सड़क पर कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था। उस दौरान किसी ने कार पर पत्थर मार दिया, जिससे कांच फूटा। हालांकि अगले दिन पत्थर मारने वाले व्यक्ति ने आर्यन के घर जाकर माफी भी मांगी थी, लेकिन दो दिन पहले एक अकाउंट से आर्यन के खिलाफ भ्रामक खबर फैलाई गई जिसमें बताया गया कि उसके साथ मारपीट हुई है। खबर प्रसारित होने पर हड़कंप मच गया। जब यह बात जीतू यादव तक पहुंची तो वह अपने समर्थकों के साथ परदेशीपुरा थाने पहुंचे और अकाउंट के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

