द पब्लिकेट, इंदौर। अन्नपूर्ण थाने में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ अननैचुरल सेक्स, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। पत्नी पिछले आठ साल से पति की प्रताड़ना सह रही थी। पुलिस ने आरोपी अश्विन कौशल को गिरफ्तार कर लिया है।
अन्नपूर्णा टीआई अजय नायर ने बताया द्रविड़ नगर की रहने वाली महिला ने अपने पति अश्विन कौशल के खिलाफ अननैचुरल सेक्स, मारपीट सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज करवाया है। महिला की आरोपी अश्विन से 20 साल पहले शादी हुई थी। दोनों का 18 साल का लड़का भी है। पत्नी ने आरोप लगाया कि शादी को 20 साल हो चुके है, लेकिन करीब आठ साल से आरोपी ने उसके साथ अननैचुरल सेक्स करना शुरू कर दिया। आरोपी उसे पीटता भी था। यह लगातार हो रहा था जिससे परेशान होकर पत्नी ने शिकायत करवाई। वहीं, यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी अश्विन पत्नी के साथ क्रूरता करता था। उसके साथ मारपीट कर दहेज का दबाव बनाता था।
क्लेम कंपनी का डायरेक्टर है आरोपी
बताया जा रहा है आरोपी अश्विन कौशल रणजीत हनुमान स्थित निदान क्लेम एक्सप्रेट नाम की कंपनी का डायरेक्टर है। वहीं, सूत्र बतातें है कि आरोपी का कंपनी की एक महिला से भी संबंध थे।


