द पब्लिकेट, इंदौर। राजा हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस ने ब्रोकर शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर को सबूत नष्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया है। यह वही ब्रोकर है जिसने सोनम के साथी विशाल चौहान को देवास नाका स्थित हीराबाग में किराए पर फ्लैट दिया था। पुलिस ने आरोपियों से जब बैग के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला कि बैग फ्लैट में रखा है। ब्रोकर शिलोम ने गार्ड के साथ मिलकर बैग गायब किया था जिसमें पांच लाख, पिस्टल और राजा की सोने की चैन थी।
शिलांग पुलिस ने कल राजा हत्याकांड से जुड़े मामले में आरोपी शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर उर्फ बल्लू अहीरवार निवासी गुना को हिरासत में लिया। आरोपी फ्लैट ब्रोकर शिलोम जेम्स निवासी महालक्ष्मी नगर है, जिसने आरोपी विशाल चौहान को देवास नाका स्थित हीराबाग का एक फ्लैट किराए पर दिया था। सोनम ने हत्या के बाद इंदौर के इसी फ्लैट में 31 मई से लेकर 8 जून तक फरारी काटी थी। 13 जून को मीडिया से बात करने के दौरान यही ब्रोकर शिलोम ने मीडिया को गुमराह किया था, लेकिन शिलांग पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सच सामने आ गया।


असल में शिलांग पुलिस को उस बैग की तलाश थी जिसमें राजा की चैन, सोनम द्वारा दिए गए पांच लाख और पिस्टल थे। पूछताछ में सोनम ने बताया था कि राजा को मारने के लिए राज ने सिकलीगरों से पिस्टल खरीदी थी, लेकिन बाद में प्लान बदलकर चाकू से मारा। बैग में पिस्टल के अलावा पांच लाख और राजा की चैन भी थी। राजा की हत्या के बाद राज ने ऑटो में बैग रखवाकर फ्लैट पहुंचाया था। सोनम की फरारी के दौरान भी बैग वहीं था। 8 जून को जब सोनम इंदौर से निकली तो उसने बिल्डिंग के गार्ड बलवीर को चाबी सौंप दी थी। इसके बाद ब्रोकर ने गार्ड से चाबी लेकर बैग निकाला और अपनी कार में रखकर निकल गया। ब्रोकर से जब मीडिया ने बात की तो वह घबरा गया और दिल्ली भागने को फिराक में था लेकिन इससे पहले वह पुलिस के हत्थे चड़ गया। वहीं, बैग को ठिकाने लगाने के मामले में गार्ड को गुना के अशोक नगर से गिरफ्तार किया।

शिलांग पुलिस ने कल आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है। आरोपियों को पूछताछ के लिए शिलांग ले जाया गया है।

