द पब्लिकेट, इंदौर। रामबाग में दोपहर को एक कैब ड्राइवर ने आक्रोश में आकर एक्टिवा से जा रहे विधानसभा तीन के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पर कैब ड्राइवर ने कार से (MP09DE3022) रौंदने का प्रयास किया। गनिमत रही की वह बच गए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें, हादसा देख जब भीड़ एकत्रित हुई तो कैब ड्राइवर अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारते हुए निकला था। ममामले में सदर बाजार थाने में शिकायत दर्ज हुई है।
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष में बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने रामबाग की तरफ जा रहे थे। मामा भांजे मस्जिद के आगे जब उन्होंने अपनी एक्टिवा गली में मोड़ी तब पीछे से आ रहे कैब चालक (MP09DE3022) उनको कट मारकर निकला। इसपर इन्होंने उसे गाड़ी ठीक सर चलाने का बोला। इस बात पर वह अचनाक भड़क गया और उनपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने लगा। उसने दो तीन बार उनकी एक्टिवा को भी जोरदार टक्कर मारी। इसी बीच बचाव करने के चक्कर में उन्होंने पत्थर उठाकर गाड़ी पर मारा। यह देख कैब ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया। तब उस समय उनका दोस्त सामने से कार लेकर कैब रोकने लगा तो कैब ड्राइवर ने दोस्त की गाड़ी को भी जमकर टक्कर मारी और भाग निकला।

