द पब्लिकेट, इंदौर/नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर में थाने पर रॉकेट लांचर से हमला करने वाला बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकी इंदौर से गिरफ्तार हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे हीरानगर क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन आईएसबीटी परियोजना से पकड़ा, जहां वह क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था।
गिरफ्तार आतंकी की पहचान 22 वर्षीय आकाशदीप सिंह उर्फ बाज के रूप में हुई है, जो अमृतसर जिले के चनानके गांव का निवासी है और सिर्फ 11वीं तक पढ़ा है। 6 अप्रैल को आकाशदीप और उसके साथियों ने गुरदासपुर के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर रॉकेट लांचर से हमला किया था। इस हमले की जिम्मेदारी BKI से जुड़े हैप्पी पशियां, मनू अगवान और गोपी नवांशहरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में ली थी।
विदेश से मिल रहे थे निर्देश, अवैध हथियारों की सप्लाई में भी शामिल
पूछताछ में आकाशदीप ने बताया कि वह सोशल मीडिया ऐप्स के ज़रिए एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में था जो विदेश से BKI का संचालन कर रहा है। आकाशदीप अवैध हथियारों की आपूर्ति के एक मामले में भी वांछित था। उसकी गिरफ्तारी से आतंकी नेटवर्क के कई और चेहरों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
पहचान छुपाकर पहले गुजरात, फिर इंदौर में छिपा
दिल्ली पुलिस के डीसीपी अमित कौशिक के अनुसार, आकाशदीप गुजरात में भी छिपा था लेकिन बाद में वह इंदौर आ गया। उसे पकड़ने के लिए तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र का सहारा लिया गया। जानकारी मिली कि वह हीरानगर में निर्माणाधीन बस टर्मिनल पर क्रेन ऑपरेटर बनकर रह रहा था। पुलिस टीम ने पूरी योजना के साथ कार्रवाई करते हुए उसे 22 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया।

