द पब्लिकेट, इंदौर। रेसीडेंसी क्षेत्र से नारकोटिक्स विंग की टीम ने मंगलवार को अफ्रीकन युवती को करीब 15 लाख की कोकीन के साथ पकड़ा है। युवती मूल रूल से अफ्रीका की रहने वाली है लेकिन पिछले कुछ सालों से मुंबई के नाला सोपारा में रहती है। विंग मामले में युवती से पूछताछ कर पता लगा रही है कि कोकिन कहां से आई और किसने मंगवाई है।
नारकोटिक्स विंग ने बताया टीआई हरीश सोलंकी को सूचना मिली थी कि कोकीन लेकर एक विदेशी युवती रेसीडेंसी एरिया में खड़ी है। टीम महिला पुलिस के साथ पहुंची और युवती को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम लिंडा पिता अनाबा 25 निवासी मुंबई नाला सोपारा बताया। युवती के पास से 31 ग्राम की कोकीन मिली है। विंग ने एनडीपीएस के मामले में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी। युवती की अंग्रजी भाषा के चलते पुलिसकर्मियों को पूछताछ में दिक्कतें आ रही है। युवती का कहना है कि वह पहलो बार इंदौर आई, लेकिन ऐसा लग रही रहा। वह बस में बैठकर इंदौर में ड्रग्स की सप्लाई करने आई थी। उसका वीज़ा 2021 का बता रहा है। बताती है कि स्टूडेंट वीज़ा से भारत आई थी। सूत्रों से पता चला की कोकीन हाई प्रोफाइल युवाओं के इंदौर लाया गया था। एमडी से ज्यादा आज-कल युवा कोकीन के शौकीन हो रहे है। पूछताछ अगर अच्छे से हो तो कई नामी लोग सामने आ सकते है।

