द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में बदमाशों के हौंसले अब इतने बुलंद हो गए कि वह अब घर के समीप ही बेखौफ़ होकर अपराध को अंजाम देने लगे है। पुलिस को ऐसे बदमाशों को सख्त सबक सिखाना चाहिए। हीरा नगर इलाके में गुरुवार रात करीब 11:15 बजे एक व्यक्ति की तीन बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले। देर रात सूचना पर हीरा नगर पुलिस सहित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। मृतक का नाम उमेश जोशी है। हत्यारों का पता चल गया है। सूचीबंद बदमाश चीना ठाकुर, आशीष ठाकुर और पप्पी ठाकुर ने व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने देर रात आरोपी आशीष चौहान को हिरासत में लिया है।

द पब्लिकेट को जानकारी लगी है कि रात करीब 11 बजे कबीटखेड़ी इलाके में उमेश जोशी नाम के युवक की हत्या हो गई। सूचिबंद बदमाश चीना ठाकुर, आशीष ठाकुर, पप्पी ठाकुर के साथ दो अन्य लोग और थे जिसमें से एक की हत्या हुई है। बताया जा रहा है रात में कुख्यात बदमाश चीना, आशीष और पप्पी का उनके साथी से वारदात की थोड़ी दूरी पर बने नाले के पास विवाद हुआ था। थोड़ी देर बाद उनके बीच विवाद हुआ तो बदमाशों ने व्यक्ति के पीछे चाकू से जोरदार वार करना शुरू कर दिए। मृतक अपनी जान बचाने के लिए भागा लेकिन थोड़ी दूरी पर वह गिर गया। खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई। इसी बीच बदमाश चीना, आशीष और पप्पी एक गाड़ी से भाग निकले तो दूसरा अज्ञात बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग निकला। सूचना पर देर रात हीरा नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने देर रात करीब दो बजे आरोपी आशीष ठाकुर को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है। 

मृतक की जेब में मिला वारंट 

द पब्लिकेट को जानकारी मिली कि मृतक उमेश जोशी की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक वारंट और एक कंपनी का बिल मिला है, लेकिन दोनों में अलग-अलग नाम है। मृतक के पास एक काला कपड़ा भी पड़ा मिला है। लोगों का कहना है कि बदमाश कपड़ा लपेट कर आए थे।

घर की थोड़ी दूरी पर हत्या

बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश चीना ठाकुर, आशीष ठाकुर और पप्पी ठाकुर सगे भाई है। वारदात करने से करीब 200 मीटर की दूरी पर उनका घर है। बदमाश आए दिन नशे की हालत में लोगों से विवाद करते है।

सूचिबंद बदमाश भी है अपराधी 

बताया जा रहा है चीना ठाकुर बाणगंगा थाने का सूचिबंद बदमाश रह चुका है। आशीष ठाकुर और पप्पी ठाकुर भी अपराधों में लिप्त है। इन बदमाशों का घर पहले बाणगंगा इलाके के नंदबाग में था लेकिन घर पर अतिक्रमण के बाद वह स्कीम नंबर 136 इलाके में आकर रहने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *