द पब्लिकेट, इंदौर। शहर की ‘दो नम्बर’ राजनीति में शुक्रवार देर रात बड़ा धमाका हो गया। विधायक रमेश मेंदोला के बेहद खास रहे जीतू चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई धमाकेदार पोस्ट कर सबको सकते में डाल दिया। चौधरी ने साफ लिखा – ‘‘मेरे साथ अगर कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ विधायक रमेश मेंदोला होंगे… मुझे मौत का भी डर नहीं है, चाहे जेल में डाल दो… मैं किसी से नहीं डरता…’’

गरबा महोत्सव बना विवाद की जड़

दरअसल, क्षेत्र के कनेक्श्वरी ग्राउंड में होने जा रहे गरबा महोत्सव को लेकर चौधरी ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि निःशुल्क गरबे में 100 से 500 और यहां तक कि 1000 रुपए तक वसूले जा रहे हैं, जबकि इसे हर वर्ग के लोगों के लिए खुला होना चाहिए। चौधरी का इशारा है कि इस पैसे की वसूली के पीछे विधायक खेमे के लोग सक्रिय हैं।

‘दादा दयालु’ पर वार, खुद की सुरक्षा पर संशय

जीतू चौधरी, जो कभी मेंदोला के बेहद करीबी माने जाते थे, अब सीधे-सीधे उन्हें कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। चौधरी ने अपने पोस्ट में यहां तक कह दिया कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें जेल भिजवाने की साजिश भी हो सकती है।

पुराना विवाद भी आया सामने

यह पहली बार नहीं है जब जीतू चौधरी ने मेंदोला पर निशाना साधा है। कुछ साल पहले भी उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कहते सुने गए थे – ‘‘मुझे रमेश मेंदोला मत समझना…’’

अब सबकी निगाहें मेंदोला पर

जीतू चौधरी की यह पोस्ट शहर की राजनीतिक हलचल को और तेज कर रही है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि विधायक रमेश मेंदोला इस चुनौती और आरोपों पर क्या कदम उठाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *