इंदौर। गुरुवार की रात खजराना थाना क्षैत्र में श्वान को पत्थर मारने की बात पर गुस्साए गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से नीचे खड़े लोगों पर अंधाधुन फायरिंग कर डाली, जिसमें दो युवक की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए है।
खजराना थाना क्षेत्र के कृष्ण बाग कॉलोनी की गाली नंबर 6 में गुरुवार की रात आरोपित राजपाल सिंह राजावत ने अपने श्वान को घरके बाहर छोड़ रखा था। श्वान काट ना ले इसके डर से पड़ोसी विमल आमेचा ने उसे पत्थर मार कर भागने की कोशिश की लेकिन यह देख गार्ड को ग़ुस्सा आया और उसने डराने के लिए अपनी बंदूक से हवाई फायर शुरू कर दी। बाद में उसने नीचे खड़े लोगो पर गोलियां चलाई जिसमें भगदड़ जैसी स्थिति बनी गई। जिसमें विमल अमेचा, राहुल वर्मा, प्रमोद अमेचा, सीमा, ज्योति, ललित, कमला और मोहित घायल हुए जिनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन राहुल और विमल की मौत हो गई। वहीं, ज्योति को आंख में गोली के छर्रे लगे है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लाइसेंसी बंदूक जप्त कर ली है। आरोपित बैंक ऑफ बड़ौदा में गार्ड है।