इंदौर। शहर में रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे था जिसपर युवाओं ने शहर के तमाम क्लब–पब, रिसोर्ट व अन्य स्थानों पर पार्टियां की थी, लेकिन इसी बीच विजय नगर पुलिस ने ग्रेविटी मॉल में एम-24 कैफे एंड लाउंज नाम से चल रहे हुक्का बार में दबिश दे दी। यहां पर हुक्का बार के साथ बियर भी परोसी जा रही थी। संचालक अवैध रूप से यह कैफे चला कर नाबालिगों को भी नशा परोस रहा था।फ़िलहाल पुलिस ने स्टाफ के लोगो को गिरफ्तार किया है और कैफे मालिक अभी फरार है।
विजय नगर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्रेविटी मॉल के एम-24 कैफे एंड लाउंज में रविवार की रात पार्टी थी जिसमें युवाओं कोहुक्का के सत्य बियर भी परोसी जा रही थी, इसकी जानकारी विजय नगर थाना प्रभारी रवींद्र गुर्जर को लगी तो उन्होंने तुरंत टीम कोकार्यवाई करने के लिए भेजा। टीम के पहुंचने की भनक लगते ही कैफे संचालक ने कैफे का अंदर से ताला लगा दिया, जिसपर कुछ देर टीम बाहर खड़ी रही जिसके बाद उन्होंने कटर के ताला कटवाकर कैफे में दबिश दी। पुलिस ने निधि पिता नेतराम पटेल निवासी गौरीनगर, सुमित पिता जगदीश सावले, सूरज सिंह दांगी और ओमप्रकाश सोलंकी पर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, ग्राहक आकाश पिता वासुदेव खेमचंदानी, अभिषेक पिता मुकेश सागर, अयन पिता शरीर दुबे, हसन पिता शकील नुरानी, आरव पिता संदीप ठाकुर, सचिन और एक नाबालिग को पकड़ा है। लेकिन मालिक कैफे मालिक अभिमन्यु रजक और संदीप रजक अभी फरार है।
पुलिस को देख छुपने लगे स्टाफ और ग्राहक
पुलिस की टीम जैसे ही ताला तोड़ कर अंदर घुसी तो स्टाफ और ग्राहक कही ना कही छुपने में लगे थे, जिसपर पुलिस ने उनको लताड़ाऔर ख़ातिरदारी करने के बाद सभी को थाने ले गए। मौके से पुलिस ने 10 हुक्का सेट, हुक्का फ्लेवर, इलेक्ट्रिक सिगड़ी, कोयले के दो बॉक्स और दो पेटी बीयर जप्त की है।