इंदौर | शहर में शनिवार देर रात एक एसी घटना हुई जिससे सब अनजान है। घटना एक जोमेटो डिलिवरी बॉय के हुई जो खाना पार्सल करने जा रहा था, जिसको देख पुलिस रोक कर तलाशी ली, लेकिन खाने के अलावा कुछ नहीं मिलने पर उसे शक के घेरे में लेकर मारपीट की और भगा दिया। यह वारदात होते देख एक व्यक्ति ने पुलिस के जाने के बाद डिलिवरी बॉय से बात कर पूरी घटनासमझने के लिए विडिओ रिकॉर्ड किया और मामला समझा। उक्त विडिओ द पब्लिकेट के पास सुरक्षित है।
दरसअल, घटना नक्षत्र से बापट जाने वाले रोड की है। करीब रात 2 बजे नक्षत्र चौराहे स्थित साई मंदिर के पास खाली प्लॉट पर आशीष नाम का जोमेटो डिलिवरी बॉय पेशाब करने रुका था, तभी इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग बाइक में बैठे एक व्यक्ति ने उसे आवाज लगाई, रात के अंधेरे में वर्दी का ध्यान ना रखते हुए युवक को लगा कि कोई चोर है जो उसका खाना चोरी करना चाहता है, इसके डर से वह तुरंत अपनी साइकिल से भागने लगा तो पुलिस ने उसके पीछे बाइक लगा दी और युवक को नक्षत्र के सामने मैन रोड पर पकड़ लिया। पकड़ते ही निर्दोष डिलिवरी बॉय को पुलिस ने 3 से 4 थप्पड़ गाल पर जड़े और उसे बेवजह चोरी के शक के घेरे में लेने की कोशिश करने लगी। युवक ने बताया की पुलिसकर्मी ने मारने के बाद बैग की तलाशी ली और कुछ नहीं मिला तो आपस में एक दूसरे से कहने लगे की इसने थोड़े समय पहले डॉक्टर कॉलोनी में चोरी की थी। यह बोलने के बाद वह निकल गए। यह पूरी घटना होने के बाद एक व्यक्ति ने पुलिस के जाने के बाद डिलिवरी बॉय को रोक कर सारा मामला जाना और विडिओ बना लिया।
जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाया उसका कहना है की अपना जीवन का गुजारा करने के लिए साइकिल पर डिलीवरी करने वाले युवक के साथ हुई यह घटना बड़ी ही दर्दनाक और समाज को सच्चाई का आईना दिखाने वाली है। परन्तु यही घटना अगर किसी नेता के परिचित या किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के परिजनों के साथ होती तो शायद अब तक वह पुलिस वाले सस्पेंड हो चुके होते। वहीं देखे तो सीधी पेशाप कांड में तो मुख्यमंत्री शिवराज ने पीड़ित को न्याय दिलाया पर क्या इंदौर प्रशासन इस निर्दोष असहाय युवक को न्याय दिला पाएगा ?